15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Top 5 Upcoming SUV in India: 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली टॉप 5 SUVs, जानें फीचर्स, और लॉन्च डिटेल्स

Top 5 Upcoming SUV in India: भारतीय कार बाजार के एसयूवी सेगमेंट में Maruti, Tata, Mahindra से लेकर VinFast तक अपने नए प्रोडक्ट्स की रेंज पेश करने वाली हैं। ऐसे में आप भी नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। डिटेल में जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

भारत

Rahul Yadav

Jun 16, 2025

top 5 upcoming suv in india, upcoming suv in india 2025, new car launch in india 2025, new launch car 2025, new car launch in india 2025, new car launch in india 2025 maruti suzuki, maruti suzuki new car launch 7-seater, maruti suzuki new car launch
Top 5 Upcoming SUV in India (Image: VinFast)

Top 5 Upcoming SUV in India: 2025 भारतीय एसयूवी बाजार के लिए बेहद खास साल होने वाला है। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां कई नई और एडवांस SUV मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी हैं। अगर आप एक नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको उन टॉप-5 के बारे में बताने वाले हैं जो 2025 में भारतीय सड़कों पर उतरने वाली हैं।

मारुति एसकुडो (Maruti Escudo - संभावित लॉन्च: सितंबर-अक्टूबर)

मारुति सुजुकी अपने नए 5-सीटर एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने जा रही है, जिसे फिलहाल कोडनेम 'Y17' दिया गया है। इस गाड़ी को कंपनी की Arena डीलरशिप से बेचा जाएगा। इसका डिजाइन और फीचर्स Grand Vitara से मिलते-जुलते होंगे लेकिन यह उससे थोड़ी बड़ी होगी। इसमें दो इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है जिसमें 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट शामिल हो सकते हैं।

नई जनरेशन हुंडई वेन्यू (New-Gen Hyundai Venue - संभावित लॉन्च: अक्टूबर)

    हुंडई वेन्यू अब नए रूप में दस्तक देने को तैयार है। 2025 में इसका नया अवतार ज्यादा प्रीमियम और आधुनिक फीचर्स के साथ आएगा। इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इंजन में खास बदलाव की संभावना नहीं है।

    टाटा सिएरा (Tata Sierra - संभावित लॉन्च: अक्टूबर)

      पुराने दौर की यादें ताजा करने आ रही है Tata Sierra इस बार एकदम मॉडर्न टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन ऑप्शंस से लैस होगी। इसमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्प मिलेंगे। पेट्रोल मॉडल में 1.5L टर्बो इंजन (165bhp) और डीज़ल में 2.0L टर्बो इंजन (170bhp) हो सकता है। इलेक्ट्रिक वर्जन Harrier EV के पावरट्रेन के साथ आ सकता है। यानि 65kWh और 75kWh बैटरी पैक्स दिए जा सकते हैं। इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, और लेवल 2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स होंगे।

      महिंद्रा XEV 7e (Mahindra XEV 7e - संभावित लॉन्च: नवंबर-दिसंबर)

        महिंद्रा की तीसरी ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ SUV, XEV 7e, जल्द भारत में दस्तक देने वाली है। इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन Mahindra XEV 9e से प्रेरित होगा, लेकिन कुछ एलिमेंट्स XUV700 जैसे दिख सकते हैं। इसके दो बैटरी विकल्प 59kWh और 79kWh होंगे, जिससे अलग-अलग रेंज और परफॉर्मेंस मिलेगी।

        विनफास्ट VF6 और VF7 (VinFast VF6 & VF7 - संभावित लॉन्च: अक्टूबर-नवंबर)

          वियतनामी ऑटो ब्रांड VinFast भारत में अपनी VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च करने जा रहा है। इनकी बुकिंग जुलाई के मध्य से शुरू होगी और डिलीवरी अगस्त से संभव है। VF6 में 59.6kWh बैटरी के साथ दो वेरिएंट (Eco और Plus) मिलेंगे। आउटपुट की बात करें तो 178bhp से लेकर 204bhp तक की पावर तक हो सकता है। VF7 में 75.3kWh बैटरी दी जाएगी जहां Eco वर्जन में सिंगल मोटर और Plus में ड्यूल मोटर सेटअप मिलेगा जो 354bhp तक की ताकत देगा।

          यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio N Z4 में मिला ऑटोमेटिक ऑप्शन, कीमत में कटौती, जानें नए फीचर्स