
हर देश में कई कारें लॉन्च होती हैं जिनमें कुछ समय के साथ गायब हो जाती हैं बल्कि कुछ कारें अपनी जगह बनाने में कामयाब रहती हैं, इतना ही नहीं कुछ साल इस्तेमाल करने के बाद भी जब इन्हें सेल किया जाता है तक अच्छी-खासी Resale वैल्यू भी मिलती है। यहां हम आपको देश की उन खास कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनकी री-सेल वैल्यू काफी ज्यादा रहती हैं।
Maruti Suzuki Alto 800
भारतीय कार बाजार में Maruti Suzuki Alto 800 काफी ज्यादा पसंद की जाती है, क्योंकि इसकी कीमत कम है जिसकी वजह से फर्स्ट टाइम बायर्स को यह खूब लुभाती है। यह एक इजी टू ड्राइव कार है। ज्यादा माइलेज और कम रखरखाव के चलते ग्राहक इसे खरीदना पसंद करते हैं। यह मारुति का प्रोडक्ट है इसलिए इसकी सर्विस से लेकर स्पेयर पार्ट्स भी आसानी से उपलब्ध हैं। Used मार्केट में एक तीन साल पुरानी Alto की resale वैल्यू 80% तक जाती है। यानी जिस कीमत में आपने इस कार को ख़रीदा है आपको इसकी 80% वापस मिल जाएगा।
Maruti Wagon-R
भारतीय फैमिली की सबसे पसंदीदा कार Maruti Wagon-R की भी आपको काफी अच्छी resale वैल्यू मिल जाती है। यह कार अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसमें काफी अच्छा स्पेस भी मिलता ही और 5 लोग इमें आसानी से बैठ सकते हैं। Used मार्केट में एक तीन साल पुरानी Wagon-R की 75% से 80% resale वैल्यू मिल जाती है।
Maruti Swift
स्विफ्ट अपने सेगमेंट की सबसे ज्यासा बिकने वाली कार है। इस कार के पार्ट्स और सर्विस आसानी से उपलब्ध है। मारुति की इस कार पर सबसे ज्याद भरोसा किया जाता है और इसलिए 2 साल इस्तेमाल करने के बाद भी इसकी ओरिजिनल कीमत से 80% तक resale वैल्यू मिल जाती है।
Maruti Dzire
कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में Dzire सबसे ज्यादा बिकने वाली आकार है, यह होंडा अमेज और हुंडई Aura को बिक्री के मामले में काफी पीछे छोड़ चुकी है। इसे खरीदने के एक साल बाद भी अगर आप इसे बेचने जाते हैं तो आपको इसकी काफी अच्छी resale वैल्यू मिलती है, यानी आप करीब 80% तक वैल्यू पास सकते हैं।
Honda City
सेडान कार सेगमेंट में सिटी पहली ऐसी कार रही है जिसने आते ही भारतीय ग्राहकों को अपना दीवाना बनाया। आज भी इस कार की डिमांड अच्छी हैं, तीन साल इस्तेमाल करने के बाद जब आप इसे बेचने जायेंगे तो आपको इसकी ओरिजिनल कीमत का 75% वापस resale वैल्यू के हिसाब से मिल सकता है, लेकिन यह उस बात पर भी निर्मर करता है कि गाड़ी की कंडीशन कैसी है।
Maruti Brezza
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा पसंद की जानी कार गाड़ी है, भारतीय ग्राहक इसे इसलिए भी खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि यह मारुति सुजुकी का प्रोडक्ट है। 3 साल इस्तेमाल करने के बाद जब आप इस गाड़ी को बेचने जायेंगे तो आपको इसकी कीमत का 90% resale वैल्यू मिल सकती है।
Hyudai Creta
SUV सेगमेंट हुंडई क्रेटा इस समय काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी है, इस समय पर काफी लंबी वेटिंग भी है।क्रेटा के जितने भी मॉडल इस समय मार्केट में मौजूद हैं उन सभी की डिमांड काफी ज्यादा है लोग इसे खरीदना काफी पसंद करते हैं। तीन साल यूज़ यूज़ करने के बाद अगर आप बेचने जाते हैं तो आपको 80% तक की resale वैल्यू मिल जाती है
Toyota Innova Crysta
MPV सेगमेंट में टोयोटा इनोवो क्रिस्टा का मुकाबला आजतक किसी औरMPV ने नहीं किया है, पर्सनल और कमर्शियल यूज़ के लिए इसे खूब ख़रीदा जाता है और पुरानी होने पर भी इसके खरीदने वालों की कमी नहीं है 3 साल यूज़ करने के बाद अगर आप इसे सेल करने जाते हैं तो आपको इसके ओरिजिनल प्राइस के हिसाब से 88% की resale वैल्यू मिलती है जोकि इस समय सबसे ज्याद भी है, लेकिन वैल्यू इस बात पर भी निर्भर करती है कि मॉडल कितना साफ़-सुथरा है।
Updated on:
10 Aug 2022 01:55 am
Published on:
09 Aug 2022 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
