21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय इन गलतियां से आप हो सकते हैं हादसे का शिकार! जानिये

दिन हो या रात कोहरे में गाड़ी चलाने समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। यहां हम आपको कुछ बहुत ही जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से आप घने कोहरे में भी आसानी से ड्राइव कर पाएंगे और आपको पूरी सेफ्टी भी मिलेगी।

2 min read
Google source verification
fog.jpg

Driving in Fog: दिसंबर के इस महीने अचानक से सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से न सिर्फ सर्दी बढ़ गई है बल्कि गाड़ी चलना भी अब काफी मुश्किल भरा हो गया है, और यही वजह है कि काफी लोग रोड एक्सीडेंट का शिकार होते हैं। इसलिए कहा जाता है कि दिन हो या रात कोहरे में गाड़ी चलाने समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। यहां हम आपको कुछ बहुत ही जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से आप घने कोहरे में भी आसानी से ड्राइव कर पाएंगे और आपको पूरी सेफ्टी भी मिलेगी। आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में..

गाड़ी की रफ़्तार कम रखे रखें

दिन हो या रात हो, कोहरे में आपकी गाड़ी की स्पीड कम ही रहनी चाइये। कोहरे की वजह से रोड पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, ऐसे में हाई स्पीड में वाहन करने से बचें। वरना असुविधा होने पर वाहन कंट्रोल नहीं हो पाएगा और टक्कर लग सकती है। अगली वाली कार से उचित दूरी बनाकर रखें।


लेन बदलना हो सकता है खतरनाक

कोहरे में गाड़ी चलाते समय लगातार लेन बदलना भी खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि धुंध में कई बार आगे चल रही गाड़ी नज़र नहीं आती, जरूरत पड़ने पर और रास्ता मिलने पर ही लेन चेंज करें।

पीली रोशिनी करेगी मदद

कोहरे को काटने से के लिए पीली रोशिनी का इस्तेमाल करें, क्योंकि क्योंकि सफ़ेद रोशिनी धुंध में ज्यादा असरदार नहीं होती, आप चाहें तो पीली रंग की ट्रांसपेरेंट शीट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे आप टेप फिट कर सकते हैं।

गाड़ी लो बीम पर रखें

अक्सर देखने में आता है कि ज्यादातर लोग लोग हाई बीम पर ड्राइव करते हैं और वो सिंगल लें में...जोकि बिलकुल गलत है, और कोहरे में तो ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। गाड़ी चलाते समय कार या बाइक की हेडलाइट को हाई बीम पर करने से बचें, ऐसा करने से आपको कुछ दिखाई नहीं देगा। इसलिए हेडलाइट को लो बीम पर रखें। हो सके, तो फॉग लैंप का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: 6 लाख से कम में Hyundai लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट SUV! Tata Punch से होगा आमना-सामना

उचित दूरी का ध्यान रखें और बीच रास्ते गाड़ी न रोकें
|
|कोहरे में गाड़ी चालते समय उचित दूरी बना कर रखें, याद रखे दूरी जितनी होगी उतना ही बेहतर होगा, क्योंकि अगर अचानक ब्रेक लगाने में आपकी कार किसी से टकराएगी नहीं। इसलिए सावधानी से गाड़ी चलायें। Fog के दौरान बीच सड़क पर गाड़ी को न रोकें , अगर जरूरी हो तभी कार रोकें और रोड साइड में ही गाड़ी को पार्क करके रोकें। कार रोकने के बाद पार्किंग और हजार्ड लाइट का प्रयोग करें।


हीटर चला के रखें

ठंडे मौसम के दौरान गाड़ी के फ्रंट और रियर ग्लास पर नमी जमा हो जाती है, ऐसे में ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं देता। ऐसी स्थिति में हीटर चलाकर इस नमी को दूर किया जा सकता है। हीटर की मदद से कार में सर्दी का भी अहसास नहीं होगा और आप बेहतर सफ़र का मज़ा ले सकते हैं।

गाड़ी को चेक करें

घर से निकले से पहले अपनी कार को जरूर चेक कर लें, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी, इंजन ऑयल, ब्रेक और टायर जैसे जरूरी पार्ट्स ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। अधिक धुंध होने पर कार की पार्किंग लाइट्स ऑन करके चलाएं।