ऑटोमोबाइल

हो जाइए तैयार! Toyota Fortuner के प्लेटफॉर्म पर आ रहा है दमदार पिकअप ट्रक, कंपनी ने जारी किया अधिकारिक टीजर

टोयोटा भारत में हिलक्स को एक ही इंजन विकल्प 2.8 लीटर डीजल इकाई के साथ पेश करती है, जो कि फॉर्च्यूनर को भी शक्ति प्रदान करता है।

2 min read
Toyota Hilux Pickup

नए साल को शुरू हुए अभी सिर्फ 14 दिन हुए हैं, और टोयोटा इंडिया अपनी दूसरी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने नई कैमरी हाइब्रिड को भारत में पेश किया। जिसके बाद अब कंपनी हिल्क्स पिकअप ट्रक को लॉन्च करने जा रही है। बता दें, यह अपकमिंग हिलक्स उसी आईएमवी -2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर को रेखांकित करता है। Toyota भारत में हिलक्स को लॉन्च करके जापानी कंपनी खरीदारों के एक अलग वर्ग को लक्षित करना चाह रही है, जो इस आकार के वाहनों को पसंद करते हैं।



डिजाइन में दिखती है Fortuner की झलक

टोयोटा हिलक्स एक बड़े आकार के हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल से लैस है, जो दोनों तरफ स्वेप्ट-बैक हेडलैम्प्स से घिरा होता है। वहीं मैट फ़िनिश में ग्रिल काले बेज़ेल्स से घिरा हुआ है, जबकि सामनें पर क्रोम की एक मोटी पट्टी अच्छा कंट्रास्ट प्रदान करती है। वहीं लॉन्च से पहले टोयोटा हिलक्स ने आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी शुरुआत की है, और इच्छुक खरीदार ऑनलाइन इस पिकअप की बुकिंग कर सकते हैं, जिसके लिए कंपनी ने पूरे भारत में बुकिंग राशि 1 लाख रुपये रखी है, और इसकी डिलीवरी मार्च 2022 से शुरू होगी।


सिंगल इंजन विकल्प के साथ मिलेगी 5 साल तक की वारंटी

बताते चलें, कि टोयोटा ने इस पिकअप का एक नया टीजर वीडियो भी जारी किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- गेट रेडी फॉर ए रिचर लाइफ। टोयोटा भारत में हिलक्स को एक ही इंजन विकल्प (2.8 लीटर डीजल इकाई) के साथ पेश करती है, जो कि फॉर्च्यूनर को भी शक्ति प्रदान करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 204 एचपी की पावर और 420 एनएम टॉर्क देने के लिए रेट किया गया है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टोयोटा इसुजु डी-मैक्स की तरह ही व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए हिल्क्स का सिंगल कैब वैरिएंट पेश करेगी या नहीं।


Toyota Hilux 4WD के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक से लैस होगा। जिसे कंपनी पांच कलर ऑप्शन- रेड, ग्रे, सिल्वर, पर्ल व्हाइट और सुपर व्हाइट में उतारेगी। कीमत की बात करें तो भारत में हिलक्स की स्टैंडर्ड वारंटी 3 साल या 1 लाख किलोमीटर होगी। वहीं ग्राहक वारंटी को 5 साल/2.2 लाख किलोमीटर तक एक्सटेंडेड भी कर सकते हैं।

Updated on:
14 Jan 2022 10:06 pm
Published on:
14 Jan 2022 08:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर