30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toyota का दमदार पिक-अप ट्रक Hilux इस दिन हो सकता है भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और कीमत हो सकती है इतनी

Toyota Hilux Pick-up Truck: पिछले कुछ समय से टोयोटा के नए और भारत के लिए पहले पिक-अप ट्रक के देश में लॉन्चिंग की चर्चा चल रही है। अब हाल ही में इस पिक-अप ट्रक की संभावित लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है।

2 min read
Google source verification
toyota-hilux.jpg

Toyota Hilux

जापान की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टोयोटा (Toyota) ने पिछले महीने ही भारत में अपना पहला पिक-अप ट्रक हिलक्स (Hilux) लॉन्च करने की घोषणा की थी। हिलक्स देश में टोयोटा की तरफ से पहला पिक-अप ट्रक होगा। कुछ हफ्ते पहले इस पिक-अप ट्रक को गुरुग्राम (गुड़गांव) के साइबर सिटी (Cyber City) में एक एड-शूट के दौरान पहली बार देश में देखा गया था। अब हाल ही में इस पिक-अप ट्रक की संभावित लॉन्चिंग डेट भी सामने आ गई है।


इस दिन हो सकता है लॉन्च

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा के पिक-अप ट्रक हिलक्स को 23 जनवरी यानि की इसी महीने देश में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस लॉन्च डेट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

कितने रुपये करने पड़ सकते है खर्च?

टोयोटा ने अब तक भारत में हिलक्स की ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार इस पिक-अप को खरीदने के लिए करीब 28 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है।

यह भी पढ़े - LG लाया नया Omnipod कॉन्सेप्ट, मिलेगा बिना ड्राइवर की कार का एक शानदार एक्सपीरियंस, जानिए डिटेल्स

डिज़ाइन और फीचर्स

टोयोटा ने हिलक्स को स्पोर्टी लुक देने के साथ ही मज़बूती से भी डिज़ाइन किया है। इससे ऑफ-रोडिंग एक्सपीरियंस बेहतर और सुविधाजनक बनेगा। इस पिक-अप ट्रक में बड़े और चमकदार हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल पर टोयोटा के लोगो के साथ ही 18 इंच के बड़े अलॉय स्पोक टायर्स और LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स भी देखने को मिलेंगे। साथ ही हिलक्स में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 7 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, लो-रेंज ट्रांसफर केस, हिल-डिसेंट कंट्रोल, लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, ऑटो-लॉकिंग लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल, कीलैस एंट्री, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, व्हिपलैश प्रोटेक्शन फ्रंट सीट्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ABS और दूसरे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।


IMV प्लेटफॉर्म पर होगा आधारित

टोयोटा का हिलक्स पिक-अप कंपनी के IMV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इससे पहले टोयोटा की भारत में 2 मशहूर गाड़ियां फॉर्च्यूनर (Fortuner) और इनोवा (Innova) भी IMV प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और ये दोनों ही देश में टोयोटा की सबसे लोकप्रिय गाड़ियां हैं। ऐसे में हिलक्स के भी इसी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की वजह से जल्द ही इस पिक-अप ट्रक के देश में हिट होने की संभावना है।

यह भी पढ़े - SUV गाड़ियों ने दी पिछले साल डीज़ल को मज़बूती, इस साल क्या रहेगा हाल?

इंजन और गियरबॉक्स

भारत में टोयोटा कंपनी अपने हिलक्स पिक-अप ट्रक को 2.4 लीटर डीज़ल इंजन और 2.8 लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन दो ऑप्शंस में लॉन्च कर सकती है। 2.4 लीटर डीज़ल वैरिएंट में 148bhp पावर और 400Nm टॉर्क जनरेट होगा, तो 2.8 लीटर टर्बो-डीज़ल वैरिएंट में 201bhp पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट होगा। दोनों ही वैरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।

Story Loader