19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toyota का दमदार पिक-अप ट्रक Hilux हुआ 3.6 लाख रुपये तक सस्ता, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

Toyota Hilux Prices Down: टोयोटा के दमदार पिक-अप ट्रक हिलक्स के बारे में एक नया अपडेट सामने आया है। इस पिक-अप ट्रक को खरीदना अब पहले से कम खर्चे का काम होने वाला है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
toyota_hilux.jpg

Toyota Hilux Pickup Truck

जापान की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टोयोटा (Toyota) ने पिछले साल ही भारत में अपना पहला पिक-अप ट्रक हिलक्स लॉन्च किया था। काफी चर्चाओं के बाद टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) को देश में लॉन्च किया गया था। भारतीय मार्केट में पिक-अप ट्रक्स के सीमित मॉडल्स ही उपलब्ध हैं। ऐसे में टोयोटा हिलक्स के लॉन्च से लोगों को देश में पिक-अप ट्रक्स में ज़्यादा ऑप्शंस मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने इस दमदार पिक-अप ट्रक के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इससे टोयोटा हिलक्स को खरीदने के लिए अब पहले से कम खर्चा आएगा।

टोयोटा हिलक्स अब हुआ 3.6 लाख रुपये तक सस्ता

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर/टोयोटा मोटर इंडिया (Toyota Kirloskar Motor / Toyota Motor India) ने देश में अपने पिक-अप ट्रक की कीमत कम करने का फैसला लिया है। कंपनी ने टोयोटा हिलक्स की कीमत 3.6 लाख रुपये तक कम कर दी है। इसके बाद टोयोटा हिलक्स के देश में मौजूद तीनों वैरिएंट्स की नई कीमतें इस प्रकार हैं।

⊛ Toyota Hilux Standard 4x4 MT: 30.40 लाख रुपये।
⊛ Toyota Hilux High 4x4 MT: 37.15 लाख रुपये।
⊛ Toyota Hilux High 4x4 AT: 37.90 लाख रुपये।


यह भी पढ़ें- Mahindra XUV700 चलाने वाले सावधान! यह गलती हो सकती है जानलेवा

मिलते हैं शानदार फीचर्स


टोयोटा हिलक्स पिक-अप ट्रक में शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 2 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल,कीलैस एंट्री, सीट लंबर सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉइस कंट्रोल, 2 ड्राइव मोड्स, 7 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, लो-रेंज ट्रांसफर केस, हिल-डिसेंट कंट्रोल, लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, ऑटो-लॉकिंग लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, व्हिपलैश प्रोटेक्शन फ्रंट सीट्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ABS और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

दमदार पावरट्रेन

टोयोटा हिलक्स पिक-अप ट्रक में 2.8 लीटर टर्बो डीज़ल इंजन मिलता है। साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाले इंजन से इस पिक-अप ट्रक को 201.2 bhp पावर और 420 Nm टॉर्क मिलता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले इंजन से इस पिक-अप ट्रक को 201.2 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क मिलता है।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Brezza CNG की बुकिंग हुई शुरू, जानिए क्या है खास