22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में तीन नए मॉडल लॉन्च करने जा रही टोयोटा

टोयोटा किर्लोस्कर जल्द तीन नए मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी एक मिडसाइज सेडान, एक कॉम्पैक्ट एसयूवी और नए सेगमेंट में उत्पाद उतारेगी। हालांकि कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है, लेकिन मिडसाइज सेडान की लांचिंग पक्की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

May 18, 2016

Toyota

Toyota

टोयोटा किर्लोस्कर जल्द तीन नए मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी एक मिडसाइज सेडान, एक कॉम्पैक्ट एसयूवी और नए सेगमेंट में उत्पाद उतारेगी। हालांकि कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है, लेकिन मिडसाइज सेडान की लांचिंग पक्की है।

टोयोटा वायोस

इन दिनों टोयोटा किर्लोस्कर नई मिड.साइज सेडान भारत में टेस्ट कर रही है। इसे टोयोटा वायोस नाम दिया गया है। इसकी कीमत 7.5 से 12 लाख रुपए होगी। भारतीय बाजार में इसकी सीधी प्रतिस्पर्धा होंडा सिटीए मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वेर्ना से होगी। हालांकि, टोयोटा वायोस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि टोयोटा फिलहाल बड़ी कारों से ज्यादा ऐसे मॉडलों पर ज्यादा ध्यान देगी, जो आम लोगों के लिए होते हैं। टोयोटा वायोस की स्टाइलिंग पर खासा जोर दिया गया है। इस कार से कोरोला और कैमरी की झलक मिलती है।

इटिऑस फेसलिफ्ट

टोयोटा की एंट्री-लेवल सेडान इटिऑस को नई शक्ल में उतारने की तैयारी चल रही है। इसकी कीमत 6.5 से 9 लाख रुपए होगी। इसे सबसे पहले 2010 में लॉन्च किया गया था। अब तक इस कार में कई बार छोटे-छोटे बदलाव किए गए जा चुके हैं। कंपनी ने अब इसमें कॉस्मेटिक बदलाव करने का फैसला किया है।

फॉच्र्यूनर फेसलिफ्ट

टोयोटा की मशहूर एसयूवी फॉच्र्यूनर जल्द एक नए अवतार में आएगी। टोयोटा फॉच्र्यूनर फेसलिफ्ट ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपए के बीच होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे जल्द भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। भारत में टोयोटा फॉच्र्यूनर खासा लोकप्रिय है।

ये भी पढ़ें

image