
Upcoming Toyota SUV
भारतीय कार बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota kirloskar Motor) अपने चार नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नए मॉडल्स की लिस्ट में Urban Cruiser,Innova HyCross Hybrid, Urban Cruiser Hyryder SUV और न्यू जेनेरेशन fortuner भी शामिल है। इन सबमें सबसे ज्यादा इन्तजार नई फॉर्च्युनर का किया जा रहा है जोकि इस साल के आखिर में या फिर अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च हो जाएगी। आइये डिटेल्स में जानते हैं इन नई गाड़ियों के बारे में...
Toyota Innova HyCross Hybrid
इस साल फेस्टिव सीजन के आस-पास टोयोटा अपनी नई Innova HyCross Hybrid को भारतीय कार बाजार में पेश कर सकती है। इस बार इसके डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी इस MPV में 2.0L पेट्रोल हाइब्रिड सिस्टम ट्विन मोटर को शामिल कर सकती है। आपको बता दें कि मारुति और टोयोटा के बीच पार्टनरशिप के तहत कई नई गाड़ियां भी देखने को मिल सकती हैं। मारुति सुजुकी भी टोयोटा की हाइराइडर को भी अपनी ब्रैंडिंग के तहत बाजार में उतारेगी।
नई अपडेटेड Urban Cruiser
टोयोटा नई और अपडेटेड Urban Cruiser को भी बाजार में लाने की तैयारी कर रही है, काफी समय हो जाने पर अब इसमें बदलाव की जरूरत बी महसूस की जा सकती है। इस मॉडल में काफी बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं। इंजन की बात करें तो नई अपडेटेड Urban Cruiser में 1.5 ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा जो 103bhp पावर और 136.8Nm टॉर्क जेनेरेट जेनेरेट करता है। इसमें मनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।
नई Urban Cruiser Hyryder SUV
नई Urban Cruiser Hyryder SUV को अनवेल किया जा चुका हाउ इसकी कीमत का खुलासा अगले महीने किया जा सकता है। इस गाड़ी को इंजन ऑप्शन के साथ लाया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड टेक और 1.5L टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं यह E,S,G और V ट्रिम में उपलब्ध होगी।
नई fortuner
न्यू जेनेरेशन fortuner भारत में इस साल के आखिर में या फिर अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च हो जाएगी। इस बार कंपनी इसके डिजाइन से लेकर इसके कैबिन में बड़े बदलाव करेगी। वहीं इसके इंजन को भी tune किया जा सकता है। माना जा रहा ही कि यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है।
Published on:
22 Jul 2022 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
