16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Triumph Tiger 900 आरागॉन एडिशन भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Triumph Tiger 900 Aragon: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया जल्द Triumph Tiger 900 Aragon एडिशन लॉन्च करने वाली है। दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ने Triumph Tiger 900 Aragon की ग्लोबल लॉन्चिंग के तुरंत बाद इसे Triumph इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Triumph Tiger 900 Aragon

Triumph Tiger 900 Aragon

Triumph Tiger 900 Aragon: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स जल्द भारत में Triumph Tiger 900 Aragon एडिशन लॉन्च करने वाली है। दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ने Triumph Tiger 900 Aragon की ग्लोबल लॉन्चिंग के तुरंत बाद इसे Triumph इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया है। बता दें कि यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में Tiger 900 Rally Pro and Tiger 900 GT Pro वेरिएंट के साथ लॉन्च की जाएगी।

जल्द उठेगा कीमतों से पर्दा

इसके GT में 19 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रेयर अलॉय व्हील आती है। बाइक में फ्रंट में मार्ज़ोची यूएसडी फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है। वहीं Tiger 900 Rally वेरिएंट की बात करें तो, इसमें 21 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रेयर स्पोक्ड व्हील के साथ सोवा सस्पेंशन सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स दिया गया है। इनकी कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, उम्मीद है कि कंपनी कुछ दिनों में इससे पर्दा उठाएगी।
यह भी पढ़ें: TATA Tiago Price Hiked: टाटा मोटर्स ने Tiago की कीमत में किया इजाफा