23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड न्यूज़: TVS Ntorq 125 XT स्कूटर की कीमत में हुई भारी गिरावट, जानिये नई कीमत

TVS Ntorq 125 XT खरीदने का अब सही समय है क्योंकि इस स्कूटर की कीमत में भारी कटौती हो गई है

2 min read
Google source verification
TVS Ntorq XT

TVS Ntorq XT

TVS Motor ने अभी हाल ही में अपना नया Ntorq 125 XT स्कूटर को लॉन्च किया था। 125cc इंजन वाला यह स्कूटर फीचर्स के मामले में काफी एडवांस्ड स्कूटर है। लेकिन अब आपको जानकर ख़ुशी होगी कि कंपनी ने इसकी में भारी कटौती कर दी है। अब इस स्कूटर को खरीदना जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। लॉन्च के समय NTORQ 125 XT को 1,02,823 लाख रुपये की एक्स-शो रूम कीमत में उतारा गया था लेकिन अब इसकी कीमत 5,762 रुपये कम हो गये हैं जिसके बाद इसकी कीमत 97,061 रुपये हो गई है। कीमत कम करने के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

हाई-टेक फीचर्स

कंपनी ने इस स्कूटर में 60 से ज्यादा हाई-टेक फीचर्स को शामिल किया है। यह मॉडल SmartXonnect कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको कलर TFT और LCD कंसोल के साथ सेगमेंट-में पहला हाइब्रिड SmartXonnect फीचर शामिल है। अपने सेगमेंट का यह सबसे स्पोर्टी स्कूटर भी है जोकि यूथ को खूब पसंद आ रहा है।

आप इसे Neon Green कलर में खरीद सकते हैं। नया वेरिएंट Disc ब्रेक में उपलब्ध होगा। नए मॉडल को हाई टेक फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसमें वॉयस असिस्ट फीचर भी दिया गया है जो सीधे वॉयस कमांड स्वीकार कर सकता है। स्कूटर साइलेंट, स्मूद और बेहतर स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ TVS IntelliGO टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके साथ ही इसमें हल्के, स्पोर्टियर व्हीलर दिए गए है जिससे बेहतर परफॉरमेंस मिलती है और पेट्रोल की भी बचत होती है।

TVS NTORQ 125 XT में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इस स्कूटर में आपको फूड डिलीवरी स्टेटस को ट्रैक करने की सुविधा भी मिलती है। इस तरह का फीचर पहली बार किसी स्कूटर में आया है। इसके अलावा यह स्कूटर ट्रैफिक टाइम स्लाइडर स्क्रीन के साथ आता है जो आपको क्रिकेट और फुटबॉल स्कोर की जानकारी देता है। इसमें आप एक ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते हुए लाइव AQI, न्यूज और बहुत कुछ देख सकते है।

इनसे होगा मुकाबला

TVS NTORQ 125 XT का सीधा मुकाबला Aprilia SXR 125, Yamaha Ray ZR 125, Honda grazia और Suzuki Burgman Street जैसे स्कूटर से होगा। अब देखना होगा TVS NTORQ 125 XT को भारत में कितना पसंद किया जाता है।