10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जुलाई में आ रही है Kia Carens Clavis EV! तीन और मॉडल्स की होगी एंट्री, जानें कब तक होंगे लॉन्च?

Upcoming Kia Cars in India: किआ 2025-26 के बीच भारत में चार नई कारें लॉन्च करने जा रही है। जिनमें EV, हाइब्रिड और नई Seltos शामिल हैं। जानें फीचर्स और अन्य डिटेल्स।

भारत

Rahul Yadav

Jun 19, 2025

Upcoming Kia Cars in India, upcoming kia cars in india 2025, kia upcoming cars in india, kia upcoming cars in india 2025, kia new launch car, kia new car launch 7 seater, Kia Carens Clavis EV, kia carens clavis ev launch date in india, kia ev launch in india
Upcoming Kia Cars in India (Image Source: KIA India)

Upcoming Kia Cars in India: किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में 2019 में कदम रखा था और तब से लेकर अब तक कंपनी ने अपने बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल अप्रोच से सभी को प्रभावित किया है। अब Kia ने अपनी भविष्य की योजनाएं साझा की हैं, जिनमें इलेक्ट्रिफाइड वाहनों पर खास ध्यान दिया गया है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक उसकी कारों में से 25% हाइब्रिड, 18% EV और 57% ICE इंजन वाली हों।

इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए Kia 2025 से 2026 के बीच भारतीय बाजार में चार नए SUV मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इनमें दो इलेक्ट्रिक वाहन (EV), एक पेट्रोल-हाइब्रिड SUV और एक नई पीढ़ी की Seltos शामिल है। आइए जानते हैं इन अपकमिंग Kia SUV मॉडल्स के बारे में।

Kia Carens Clavis EV

Kia की लोकप्रिय MPV Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन यानी Carens Clavis EV जुलाई 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।डिजाइन और इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे लेकिन EV के हिसाब से कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

इसमें Hyundai Creta EV वाला पावरट्रेन देखने को मिल सकता है, जिसमें दो बैटरी विकल्प (42kWh और 51.4kWh) शामिल हैं। छोटी बैटरी करीब 390 किलोमीटर की रेंज दे सकती है जबकि बड़ी बैटरी से करीब 473 किलोमीटर तक चलने का दावा किया गया है।

New Generation Kia Seltos

भारत में Kia Seltos पहले से ही एक लोकप्रिय SUV है। अब इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को 2026 की शुरुआत में आने की उम्मीद है। नई Seltos में डिजाइन और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

खास बात यह है कि इस बार Seltos को हाइब्रिड वर्जन में भी लाया जा सकता है, जिसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा मौजूदा इंजन विकल्प 1.5L NA पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल भी जारी रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बारिश में बाइक या स्कूटी स्टार्ट ना हो तो अपनाएं ये 7 टिप्स

Kia Syros EV

Kia Syros EV कंपनी की एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV होगी जो Mahindra XUV400 EV और Tata Nexon EV जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। यह गाड़ी Hyundai Inster EV के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है और इसमें भी दो बैटरी विकल्प मिलने की उम्मीद है।

Kia Syros EV की कीमत लगभग 15 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जा सकती है, जिससे यह मिड-रेंज EV खरीदारों के लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकती है।

Kia MQ4i (कोडनेम)

हालांकि यह SUV 2027 में आएगी, लेकिन इसे भी Kia की नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। Kia MQ4i एक तीन-सीटर हाइब्रिड SUV होगी जो Mahindra XUV700 और Tata Safari जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी।

यह SUV लगभग 4.8 मीटर लंबी होगी और इसे भारत में ही कंपनी के अनंतपुर प्लांट में बनाया जाएगा। इसका डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली Kia Sorento से प्रेरित होगा और इसमें 1.5L पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन देखने को मिल सकता है।

Kia का आने वाला समय भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में काफी रोमांचक रहने वाला है। इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए, कंपनी अपनी गाड़ियों की रेंज को और भी मजबूत करने जा रही है।

यह भी पढ़ें: पहली बार कैमरे में कैद हुई नई Mahindra XUV700 Facelift, बदला गया फ्रंट लुक