Mahindra XUV700 Facelift Spied:महिंद्रा अपनी पॉपुलर SUV XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन तैयार कर रही है। यह 2021 में लॉन्च हुई इस कार का पहला बड़ा अपडेट होगा। हाल ही में इस फेसलिफ्ट मॉडल को पहली बार कैमरे में कैद किया गया है। यह टेस्ट म्यूल पूरी तरह से कैमोफ्लाज से ढंका हुआ था और एक पहाड़ी इलाके में टेस्टिंग करते हुए देखा गया।
नई XUV700 में कई डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग और ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसके हेडलैम्प यूनिट में नजर आता है। अब तक की स्लिक और शार्प हेडलाइट्स की जगह राउंड शेप वाले एलईडी हेडलैम्प्स देखने को मिल सकते हैं जिनमें चारों ओर LED रिंग DRLs दी गई हैं। मौजूदा मॉडल में जो C-शेप DRLs हैं उन्हें हटाया जा सकता है।
स्पाई शॉट्स में कार के फ्रंट में दो अतिरिक्त लाइट्स भी दिख रही हैं लेकिन ये प्रोडक्शन वर्जन में शायद न हों। इसके अलावा, फ्रंट ग्रिल का डिजाइन भी बदला हुआ नजर आया है जिसमें अब ज्यादा स्लैट्स देखने को मिलते हैं। बंपर के निचले हिस्से में भी थोड़ा स्लिम एयर डैम वेंट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है।
हालांकि, साइड प्रोफाइल और टेललाइट्स जैसे कुछ एलिमेंट्स पहले जैसे ही रखे गए हैं। व्हील डिजाइन भी मौजूदा मॉडल से मेल खाता है।
XUV700 पहले से ही सेगमेंट की सबसे फीचर-लोडेड कारों में से एक है लेकिन इस फेसलिफ्ट में कुछ नए और प्रीमियम फीचर्स जुड़ने की उम्मीद है। इनमें फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स, डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, अपग्रेडेड हरमन ऑडियो सिस्टम (Dolby Atmos सपोर्ट के साथ) और डिजिटल की विद NFC तकनीक जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
जहां तक परफॉर्मेंस की बात है महिंद्रा इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव करने के मूड में नहीं लगती। फेसलिफ्ट XUV700 में वही 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीज ल इंजन मिलने की उम्मीद है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। टॉप-स्पेक डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी पहले की तरह मौजूद रहेगा।
हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से टेस्टिंग शुरू हो चुकी है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि Mahindra XUV700 फेसलिफ्ट 2026 की शुरुआत में बाजार में पेश की जा सकती है।
Published on:
17 Jun 2025 12:30 pm