
Upcoming Tata SUV in India 2025: दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के लिए आने वाला साल 2025 काफी बेहतर रहने वाला है। कंपनी एसयूवी सेगमेंट में कई नई कारों की लॉन्चिंग करने वाली है। जिसमें एक से बढ़कर एक धांसू प्रोडक्ट्स नजर आने वाले हैं। इन अपकमिंग कारों की लिस्ट में सिएरा भी शामिल है, हां! सही पढ़ा आपने, ये वही सिएरा कार है जिसने सालों पहले टाटा मोटर्स को एक नई पहचान दिलाने में कामयाब रही। कंपनी ने इस साल भारत मोबिलिटी में इसे पेश भी किया था। अब खबर आ रही है कि ब्रांड तेजी से इस पर काम कर रही है और नए साल पर इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल पेश किया जाएगा। इसके आलावा हैरियर के इलेक्ट्रिक मॉडल को भी लॉन्च किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड टाटा सिएरा एसयूवी 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। सिएरा एसयूवी के पॉवरट्रेन की बात करें तो इलेक्ट्रिक के साथ ही पेट्रोल और डीजल तीनों ऑप्शन में लाया जाएगा। इसकी रेंज की बात करें तो उम्मीद है 500 Km से ज्यादा होगी। फीचर्स की बात करें तो ब्रांड के अन्य मॉडल्स की तरह इसमें भी धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे।
टाटा हैरियर ईवी अगले साल भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है। कंपनी ने इस साल फरवरी में भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसको पेश किया था। यह एसयूवी प्रीमियम लुक के साथ दमदार फीचर्स से लैस होगी, जैसा की ब्रांड की अन्य कारों में देखने को मिला है। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 600 किलोमीटर के आसपास तक इसे चलाया जा सकेगा।
इलेक्ट्रिक कारों के मामले में इस समय टाटा मोटर्स देश में सबसे आगे है। अन्य ब्रांड भी लगातार अपने नए-नए प्रोडक्ट्स पर दांव लगा रहे हैं। ये सिलसिला जारी रहेगा, इसी क्रम में टाटा मोटर्स से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा इस महीने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। नए साल की शुरुआत में हुंडई भी अपने बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन ला सकती है।
Updated on:
23 Nov 2024 05:44 pm
Published on:
23 Nov 2024 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
