19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: टोयोटा की ये नई कार देगी 34.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज!

टोयोटा ने अपनी नई हैचबैक कार विट्ज को जापान में लॉन्च कर दिया है। विट्ज को ही दुनियाभर में यारिस के नाम से जाना जाता हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Jan 21, 2017

टोयोटा ने अपनी नई हैचबैक कार विट्ज को जापान में लॉन्च कर दिया है। विट्ज को ही दुनियाभर में यारिस के नाम से जाना जाता हैं। लुक्स और डिजाइन के मामले में नई विट्ज बेहद स्पोर्टी कार नजर आती है।

टोयोटा ने बाजार में हाइब्रिड कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार का कॉम्पैक्ट हैचबैक हाइब्रिड वर्जन में पेश किया है। नई विट्ज में 1.5 लीटर का हाइब्रिड सिस्टम इम्प्रूवड कण्ट्रोल इंजन, मोटर, इन्वर्टर और दूसरे कंपोनेंट्स का है।

जानिए किस कार की सवारी करते हैं मोदी, मिसाइल और बम के हमलों से भी रखती है सुरक्षित

टोयोटा के मुताबिक नई विट्ज की माइलेज 34.4 km/L है। टोयोटा की यह कार माइलेज के मामले में काफी बेहतर साबित होगी। इसे भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके अलावा कार का कैबिन भी बेहद आकर्षक है।

कंपनी के मुताबिक नई विट्ज पर्यावरण के लिए बेहद अनुकूल कार साबित होगी। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार बेहतर प्रदर्शन करेगी।

KTM ने लॉन्च की RC 390 और RC 200 स्पोर्ट्स बाइक, शुरुआती कीमत 1.71 लाख रुपए

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग