
टोयोटा ने अपनी नई हैचबैक कार विट्ज को जापान में लॉन्च कर दिया है। विट्ज को ही दुनियाभर में यारिस के नाम से जाना जाता हैं। लुक्स और डिजाइन के मामले में नई विट्ज बेहद स्पोर्टी कार नजर आती है।
टोयोटा ने बाजार में हाइब्रिड कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार का कॉम्पैक्ट हैचबैक हाइब्रिड वर्जन में पेश किया है। नई विट्ज में 1.5 लीटर का हाइब्रिड सिस्टम इम्प्रूवड कण्ट्रोल इंजन, मोटर, इन्वर्टर और दूसरे कंपोनेंट्स का है।
टोयोटा के मुताबिक नई विट्ज की माइलेज 34.4 km/L है। टोयोटा की यह कार माइलेज के मामले में काफी बेहतर साबित होगी। इसे भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके अलावा कार का कैबिन भी बेहद आकर्षक है।
कंपनी के मुताबिक नई विट्ज पर्यावरण के लिए बेहद अनुकूल कार साबित होगी। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार बेहतर प्रदर्शन करेगी।
Published on:
21 Jan 2017 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
