20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन में एफ-1 कार के लॉन्च में दिखे भगोड़े विजय माल्या

नौ हजार करोड़ के डिफॉल्टर विजय माल्या को भारत तलाश कर रहा है और वह ब्रिटेन में सेलेब्रिटी बने हुए हैं। माल्या को एक कार्यक्रम में सेल्फी लेते और तस्वीरें उतरवाते हुए देखा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Feb 24, 2017

नौ हजार करोड़ के डिफॉल्टर विजय माल्या को भारत तलाश कर रहा है और वह ब्रिटेन में सेलेब्रिटी बने हुए हैं। माल्या को एक कार्यक्रम में सेल्फी लेते और तस्वीरें उतरवाते हुए देखा गया। ब्रिटेन में उनकी टीम सहारा फॉर्मूला इंडिया द्वारा उतारी गई नई फॉर्मूला वन कार के प्रचार कार्यक्रम में उन्हें देखा गया। एफ-1 कार के लॉन्च के कार्यक्रम में भारत के वांछित उद्योगपति माल्या सूट पहने हुए सहारा फॉर्मूला इंडिया के दो ड्राइवरों सर्गियो पेरेज और इस्टेबन ओकन के साथ एक तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं।

फॉर्मूला वन की आधिकारिक वेबसाइट पर तस्वीरों के अलावा इस मौके का वीडियो भी अपलोड किया गया है। माल्या की फॉर्मूला 1 टीम की नई कार सिल्वरस्टोन में उतारी गई। माल्या लंबे समय से भारतीय एजेंसियों के निशाने पर हैं। भारत सरकार भारतीय बैंकों को करोड़ों रुपए का ऋण न चुकाने के मामले में उनके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार से बातचीत कर रही है। ब्रिटेन के उक्त कार्यक्रम की तस्वीरें सहारा फोर्स इंडिया ने ट्वीट और विजय माल्या ने री-ट्वीट भी की हैं।