
वोल्वो ने लग्ज़री सेडान एस90 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 53.5 लाख रूपए रखी गई है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, जगुआर एक्सएफ और ऑडी ए6 से है। भारत में इसे सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। कार की डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ तरह हैं।
वोल्वो एस90 को स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह काफी शार्प और आकर्षक है। आगे की तरफ स्टाइलिश ग्रिल के साथ फ्लोटिंग इफेक्ट वाली पट्टियां लगी है। ग्रिल के दोनों ओर फुल एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं, जो ‘थोर के हमर’ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ हैं। जगह-जगह क्रोम हाइलाइट दी गई है। डोर पर विंग मिरर दिए गए हैं। बेहतर राइड के लिए 18 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। पीछे की तरफ सी आकार वाली टेल लाइट दी गई है।
कार का डैशबोर्ड साफ-सुथरा और स्पोर्टी लेआउट में है। यहां 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो नेविगेशन, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 19 स्पीकर वाले विल्किन साउंड सिस्टम को स्पोर्ट करता है। सीटों पर नप्पा लैदर का इस्तेमाल हुआ है। आगे वाली सीटें ना केवल वेंटिलेटेड है, बल्कि इन में इलेक्ट्रिक एडजस्ट का विकल्प भी मिलेगा। इनके अलावा ऑटो डायमिंग रियर व्यू मिरर, पावर सनरूफ, पावर बूट-लिड, क्रूज़ कंट्रोल, हैड-अप डिस्प्ले, रियर फोल्ड-अप बूस्टर सीट और रियर सीट साइड सन ब्लाइंड जैसे फीचर भी इसमें मिलेंगे।
सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग, एबीएस, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, आईएसओफिक्स, पार्क असिस्ट और लेन-कीप असिस्ट समेत कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एस90 केवल एक डीज़ल इंजन में मिलेगी। इस में ‘डी4’ 2.0 लीटर का 4-सिलेन्डर इंजन लगा है। जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इस में ड्राइव स्केनेरियो पर बेस ईको, डायनामिक और कंफर्ट तीन ड्राइव मोड मिलेंगे।
Published on:
04 Nov 2016 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
