
ट्रैफिक सिग्नल पर कभी भी इस हालात में न खड़ी करें गाड़ी वरना बाद में पड़ेगा पछताना
नई दिल्ली: गाड़ी चलाना तो सभी को अच्छा लगता है लेकिन ड्राइव करते वक्त हम अक्सर भूल जाते हैं कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।कई बार तो जानकारी न होने के कारण हम कुछ ऐसी हरकतें कर जाता है जिसका खामियाजा हमारी गाड़ी को उठाना पड़ता है। मसलन अक्सर लोगों को नहीं पता होता कि ट्रैफिक में फंसने पर या जाम की कंडीशन में गाड़ी को कैसे रखना चाहिए, मतलब गाड़ी को न्यूट्रल में रखें या फर्स्ट गियर में।
आपको लग रहा होगा क्या फर्क पड़ता है। आप उस फर्क को नहीं समझ पाते क्योंकि वो बंपर के अंदर होता है।इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर जब गाड़ी कुछ देर के लिए न चलानी हो तब उसे किस अवस्था में रखें।
लोग आगे निकलने की होड़ में गाड़ी को न्यूट्रल पर डालने के बावजूद गाड़ी को गियर में रखते हैं। जिसके कारण आपका एक पैर क्लच पर और हाथ गियर पर होता है लेकिन इसकी वजह से क्लच प्लेट और फ्लाई व्हील एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। जब आप आगे बढ़ने के लिए क्लच को छोड़ते हैं तो क्लच प्लेट और फ्लाई व्हील के बीच एक घर्षण होता है।
रजनीकांत से लेकर जकरबर्ग तक की पहली पसंद है ये सस्ती कारें, जानकर हो जाएंगे हैरान
वहीं अगर आप गाड़ी को न्यूट्रल में रखते हैं तो क्लच प्लेट और फ्लाई व्हील एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं और जब आप दोबारा गियर बदलते हैं तो गाड़ी आसानी से आगे बढ़ जाती है। इसीलिए गाड़ी को हमेशा न्यूट्रल में डालकर हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे न तो आप पर और न गाड़ी पर फालतू स्ट्रेस पड़ेगा।
वहीं ऑटोमैटिक कार ड्राइव करते वक्त भी गाड़ी को न्यूट्रल में रखें लेकिन इसमें ब्रेक का इस्तेमाल जरूर करें।दरअसल ऑटोमैटिक कार में गियरबॉक्स अनलॉक्ड होता है और इस वजह से गाड़ी तुरंत चल पड़ेगी।तो अगली बार जब भी सिग्नल हो तो याद से गाड़ी को न्यूट्रल में डाल दें।
Published on:
01 Jun 2018 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
