2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yamaha का फेस्टिव धमाका! इस शानदार स्कूटर पर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट

Yamaha इस सितंबर महीने में अपने Fascino 125 स्कूटर पर भारी डिस्काउंट दे रही है। हाल ही में इस स्कूटर को अपडेट कर बाजार में लॉन्च किया गया था, जिससे ये पिछले मॉडल की तुलना में तकरीबन 16% ज्यादा माइलेज देती है।

2 min read
Google source verification
yamaha_fascino_scooter-amp.jpg

सितंबर महीने से ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों पर डिस्काउंट्स ऑफर देना शुरू कर दिया है। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha भी इस सितंबर महीने में अपनी मशहूर स्कूटर Fascino 125 पर भारी छूट ऑफर कर रही है। आमतौर पर डेली कम्यूट के लिए स्कूटरों को सबसे बेहतर और उपयोगी माना जाता है और यदि आप भी कम खर्च में एक किफायती स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर मौका हो सकता है।


क्या है ऑफर:

आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिज़ाइन से सजे यामहा के इस स्कूटर पर कंपनी पूरे 15,000 रुपये का कैशबैक दे रही है, जो कि आगामी 30 सितंबर तक के लिए वैध होगा। Facino 125 एक हाइब्रिड स्कूटर है और कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर आपको बेहतर माइलेज भी प्रदान करता है। यह ऑफर महाराष्ट्र (गोवा को छोड़कर), पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, गुजरात में बड़ौदा, सूरत और अहमदाबाद के अधिकृत यामाहा डीलरशिप पर उपलब्ध है।


कैसी है नई Fascino 125 स्कूटर:

Fascino 125 Hybrid में कंपनी ने एलईडी हेडलैंप 'वी' पैटर्न का टेन लैंप और मॉडिफाइड ग्रैब हैंडल दिया है। इसके ड्रम वेरिएंट पर आपको हेडलैंप पर क्रोम फिनिश, फ्रंट एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स और साइड पैनल ट्रिम मिलता है, जबकि Disk वेरिएंट को ब्लैक फिनिश दिया गया है। कंपनी इसके ड्रम वेरिएंट में अभी भी हाइलोजन बल्ब हेडलैम्प ही दे रही है। इसके अलावा स्कूटर में एक नया साइड-स्टैंड कटऑफ स्विच और एक वैकल्पिक अंडरसीट USB चार्जर मिलता है। यामाहा ने अब हाइब्रिड स्कूटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (केवल Disk वेरिएंट के लिए) के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस किया है।


कंपनी ने इस स्कूटर में 125cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 8.2PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर बीएस4 मॉडल की तुलना में न केवल ज्यादा पावरफुल है बल्कि इसका माइलेज भी तकरीबन 16% तक बढ़ गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस स्कूटर में होंडा के तर्ज पर ACG स्टार्टर के समान स्टार्टर-जनरेटर और हीरो के डेस्टिनी जैसा स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी मिलता है।

यह भी पढें: CNG और LPG किट को लेकर सरकार का बड़ा फैसला! कार मालिकों की होगी बल्ले

Fascino 125 Hybrid को BS6 मॉडल जैसा ही फ्रेम दिया गया है, हालांकि अब सीट और फ्लोरबोर्ड पहले की तुलना में थोड़े लंबे जरूर हो गए हैं। इसके अलावा पहले के 18 इंच के हैंडलबार को बदलकर 20 इंच का कर दिया गया है। ये स्कूटर पहले की तुलना में तकरीबन 4 किलोग्राम हल्की हो गई है।इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक, 12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर अलॉय व्हील्स मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें एक वैकल्पिक फ्रंट Disk और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है।