
Yamaha India
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने घोषणा की है, कि उसने ईशिन चिहाना को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। यानी दोपहिया निर्माता कंपनी के भारत संचालन को ईशिन चिहाना नए अध्यक्ष के रूप में संभालेंगे। यहां खास बात यह है, कि यामाहा द्वारा चुने गए नए अध्यक्ष 1991 से दुनिया भर में यामाहा मोटर कंपनी और उसके समूह की कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं।
यामाहा मोटर इंडिया समूह के अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति के बारे में बोलते हुए, चिहाना ने कहा कि "भारत एक ग्राहक आधार और विशाल क्षमता वाला देश है। इसकी अधिकांश आबादी में युवा शामिल हैं, यह हमें यामाहा की एडवांस तकनीकी प्रगति और इंजीनियरिंग कौशल के माध्यम से उनकी अपेक्षाओं को पूरा करके बाजार में प्रवेश करने का अवसर देता है।"
उन्होंने आगे कहा कि यामाहा भारतीय बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए 'द कॉल ऑफ द ब्लू' ब्रांड रणनीति के तहत विश्व स्तर पर प्रसिद्ध उत्पाद श्रृंखला पेश करके नई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करना जारी रखेगी। बता दें, जापानी मोटरसाइकिल दिग्गज वर्तमान में भारत में मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों बेचती है। वहीं कंपनी अपनी मोटरसाइकिलों को लोअर मास मार्केट और हाई-एंड प्रीमियम श्रेणी में भी बेच रही है
Yamaha Aerox 155 को दिया कलर अपडेट
बता दें, इस साल की शुरुआत में, Yamaha India ने अपनी नई जेनरेशन R15 मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। नए YZF-R15 V4.0 के साथ कंपनी ने नया Aerox 155 मैक्सी-स्कूटर भी पेश किया। जिसकी कीमत 1,29,000 रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है। लॉन्च के वक्त Yamaha Aerox 155 को दो कलर ऑप्शन रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन में पेश किया गया था। जिसे हाल ही में कंपनी ने नए कलर विकल्प मैटेलिक ब्लैक में लॉन्च करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: TVS Apache RTR 165 RP भारत में लॉन्च, 200 यूनिट के लिए कम है कीमत
Updated on:
24 Dec 2021 12:52 pm
Published on:
24 Dec 2021 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
