
Zoomcar Offers 2020: Company Giving 100 Percent Discount
नई दिल्ली: सेल्फ ड्राइविंग कार रेंटल सर्विस जूमकार ( zoomcar ) में 35 शहरों में अपनी सेवाएं एक बार फिर से शुरू कर दी। आपको बता दें कोरोनावायरस की वजह से देश भर में लगे लॉक डाउन के चलते कंपनी को अपनी सर्विस बंद करनी पड़ी थी। दरअसल जूमकार पर आप कारों को रेंट पर ले सकते हैं और इन्हें खुद ही ड्राइव करने का ऑप्शन मिलता है। ऐसे में जो लोग एडवेंचर्स और ट्रिप्स पर जाने के शौकीन हैं उनके लिए प्लेटफार्म बेहतरीन साबित होता है। अब दोबारा से 35 शहरों में सर्विस शुरू होने के बाद कंपनी ने नया ऑफर ( zoom car offer 2020 ) शुरू किया है।
दरअसल जूमकार में जूम टू आत्मनिर्भरता सेल का ऐलान किया है। इस सेल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको हंड्रेड परसेंट डिस्काउंट ( zoomcar discount ) ( zoomcar discount 2020 ) मिलेगा। जी हां आप कोई भी जूम कार बुक करेंगे तो आपको हंड्रेड परसेंट की छूट तो मिलेगी साथ ही साथ आपको अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग ( zoomcar unlimited rescheduling ) का ऑफर भी मिलेगा। पहले आपको अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग का ऑफर कंपनी की तरफ से नहीं दिया जाता था लेकिन अब नए ऑफर में इसे शामिल किया गया है। ( Zoomcar lockdown offer )
कंपनी ने अपनी सेवाओं को साउथ और ईस्ट जोन सिटीज में शुरू किया है जिसमें बैंगलोर, बेंगलुरु, हैदराबाद, विजाग, चेन्नई, कोयंबटूर, कोच्चि, कालीकट, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी और भुवनेश्वर को शामिल किया गया है। मैसूर और नॉर्थ और वेस्ट जोन में जूमकार सुबह 7:00 बजे से रात के 7:00 बजे तक अवेलेबल होंगी। आप 7:00 बजे से पहले और 7:00 बजे के बाद इस सर्विस का लाभ नहीं ले सकते हैं।
जूमकार हंड्रेड परसेंट डिस्काउंट दे रहा है जिसमें आपको 50 परसेंट का फायदा इनिशियल कैश बुकिंग में तो वहीं 50 परसेंट का फायदा कैशबैक में मिलेगा जो शॉर्ट टर्म रेंटल बुकिंग के लिए लागू होगा और इसकी अवधि 26 से 29 मई के बीच होगी। ग्राहक 1 जून से इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं और वो ZAN100 कोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे उन्हें इस ऑफर का फायदा मिलेगा।
आपको बता दें कि जूम कार हर बुकिंग के लिए फ्री रीशेड्यूलिंग की सेवा ऑफर कर रही है। जय सेवा पूरी तरह से अनलिमिटेड होगी। पहले इस सेवा को अनलिमिटेड नहीं किया गया था लेकिन अब आप अनलिमिटेड इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। जिन ग्राहकों को लंबे समय के लिए कार चाहिए वह 1,3 और 6 महीने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Published on:
28 May 2020 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
