27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : अयोध्या में एडीओ पंचायत की गौ भक्ति,खुद ही गौशाला में दे रहे गोवंशों को चारा

अयोध्या के मिल्कीपुर में गोवंशों के प्रति एक अधिकारी के इस अनुराग को लेकर लोग कर रहे तारीफ जमकर वीडियो हो रहा वायरल

2 min read
Google source verification
ADO Panchayat Vinod Singh serving in Gaushala In Ayodhya

Ayodhya : अयोध्या में एडीओ पंचायत की गौ भक्ति,खुद ही गौशाला में दे रहे गोवंशों को चारा

अयोध्या : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) की सरकारी गौशालाओं में गोवंशों ( govansh ) की उपेक्षा का मामला जब मीडिया ( Media ) में आया तो जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP Cm Yogi Adityanath ) ने कार्यवाही का चाबुक चलाया .वहीँ सरकारी सेवा में कार्यरत कई अफसरों की गौभक्ति भी सामने आ गयी . एक ऐसे ही गौभक्त ( Gaubhakt ) इन दिनों अयोध्या में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं जो अपने हांथों से गौशाला ( cowshed )में गाय और गोवंशों को चारा दे रहे हैं और उनकी सेवा कर रहे हैं . हम बात कर रहे हैं मिल्कीपुर ( Milkipur ) के पलिया माफी ( Palia Mafi ) गौशाला में एडीओ पंचायत विनोद सिंह ( ADO Panchayat Vinod Singh )की जिनकी गौ भक्ति ( Gau Bhakti ) इन दिनों शोशल मीडिया ( social media )में वायरल ( Viral ) हो रही है .

ये भी पढ़ें - बड़ी खबर : कहते हैं जहां आस्था और आध्यात्म होता है वहाँ वैज्ञानिक तर्क नहीं किये जा सकते कुछ ऐसा ही हुआ है अयोध्या जिले के एक शिव मंदिर में

अयोध्या के मिल्कीपुर में गोवंशों के प्रति एक अधिकारी के इस अनुराग को लेकर लोग कर रहे तारीफ जमकर वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल एडीओ पंचायत साहब अपने कार्यक्षेत्र में स्थित एक गौशाला ( Gaushala ) में गायों की सेवा अपने हांथों से कर रहे थे ,इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर शोशल मीडिया में वायरल कर दिया . जिसके बाद एडीओ पंचायत विनोद सिंह चर्चा का केंद्र हैं .वीडियो में एडीओ पंचायत पूरी निष्ठा के साथ गौ सेवा कर रहे हैं और नांद में चूनी भूसी मिलाकर गाय को खिला रहे हैं , इतना ही नहीं वह गायों की सेवा कर रहे हैं गाय को पानी पिला रहे हैं गाय को खिलाने के लिए नॉद तक गायों को बुला भी रहे हैं .

ये भी पढ़ें - जब गाँव वालों के समझाने पर नीचे नही उतरा युवक तो नीचे खड़े दरोगा जी बोले भईया नीचे आ जाओ तुम्हारी हर मदद करेंगे

ये भी पढ़ें -

अयोध्या की बैसिंग गौशाला में गोवंशों की मौत के बाद सीएम योगी ने कर दिया था पांच अधिकारियों को सस्पेंड

चर्चा इस बात की भी है की हो सकता है एडीओ पंचायत विनोद सिंह ने खुद ही ये वीडियो बनवाकर वायरल कराया हो लेकिन कुछ भी हो अगर अधिकारी प्रसिद्धि पाने के लिए भी ऐसा कर रहे है तो भी कम से कम गोवंशों के लिए ये एक अच्छी पहल है .बताते चलें कि अयोध्या के बैसिंग गौशाला ( Baising Gaushala Ayodhya ) में कुछ दिनों पहले दर्जनों गोवंशों की मौत का मामला सुर्ख़ियों में आया था ,पत्रिका उत्तर प्रदेश सहित अन्य मीडिया माध्यमों में खबर प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सखित दिखाते हुए पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया था और डीएम अयोध्या को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था .

ये भी पढ़ें - शर्मनाक वारदात : कई दिनों से नाराज़ प्रेमिका ने प्रेमी से कहा करनी है मुलाक़ात लेकिन प्रेमी के लिए रही वो ज़िन्दगी की आखिरी रात