15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे में अयोध्या के अक्षत जख्मी, MBBS कॉलेज कैंटीन में दोस्तों के साथ कर रहे थे लंच

Air India Plane Crash : अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई। हादसे में अयोध्या का अक्षत मेस में बैठा भोजन कर रहा था। इश दौरान वह घायल हो गया।

Air India Plane Crash : अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई। हादसे में विमान में सवार सिर्फ एक शख्स जिंदा बचा। प्लेन जिस हास्टल की बिल्डिंग पर गिरा उसमें मेस में बैठे छात्र लंच कर रहे थे। विमान हास्टल की छत पर गिरने से कई छात्र हताहत हो गए। वहीं कुछ घायलों का इलाज चल रहा है।

इसी मेस में अयोध्या का अक्षत भी अपने दोस्तों के साथ बैठकर लंच कर रहा था। इसी दौरान एक जोरदार हादसा हुआ और एक विमान हास्टल की छत पर आ गिरा। विमान गिरने की वजह से मेस में अफरातफरी मच गई। जो जैसे भाग पाया वो वहां से निकला। अयोध्या का रक्षित भी इस हादसे में घायल हो गया। अक्षत जायसवाल अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का छात्र हैं। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर देवकाली निवासी अक्षत जायसवाल गुजरात के बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे थे।

रिश्तेदारों के साथ अहमदाबाद रवाना हुए पिता

हादसे के दौरान जलपान के लिए कैंटीन में मौजूद बीजे मेडिकल कॉलेज के तमाम छात्र चपेट में आए थे। हादसे में जिले का निवासी एमबीबीएस छात्र अक्षत जायसवाल भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से गुरुवार की देर शाम मामले की जानकारी दी गई। हादसे की खबर के बाद अक्षत जायसवाल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के बाद उसके पिता राजेश जायसवाल, रिश्तेदार विष्णु गुप्ता समेत अन्य अहमदाबाद के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें : अहमदाबाद विमान हादसा: प्रधानमंत्री मोदी का दौरा, विमान का मिला ब्लैक बॉक्स, अब खुलेगा हादसे का राज!