अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad plane crash) में अब तक 265 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। पीएम मोदी अस्पताल भी गए और वहां घायलों का हालचाल जाना। इधर, दुर्घटना के बाद पूर्व सीएम विजय रुपाणी (Ex CM Vijay Rupani) की पत्नी अंजलि रूपाणी गुजरात के गांधीनगर स्थित अपने आवास पर पहुंचीं।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान स्थल के आसपास का तापमान लगभग 1,000 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, जिससे बचाव अभियान अत्यंत कठिन हो गया। राज्य आपदा राहत बल के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में मौजूद कुत्तों और पक्षियों के लिए भी समय रहते बच पाना लगभग असंभव हो गया। इस हादसे में 265 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक ...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। पूर्व सीएम की कल अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया फ्लाइट दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
Ahmedabad Plane Crash: अहदमाबाद एयरपोर्ट पर क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है। एटीएस के एक कर्मी ने कहा है कि यह एक DVR है, जिसको मलबे से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही विमान क्रैश की वजह का पता चला जाएगा।
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दिल दहला देने वाले एयर इंडिया विमान हादसे में जहां 265 लोगों की जान चली गई, वहीं एक 40 वर्षीय ब्रिटिश-भारतीय नागरिक विश्वास कुमार रमेश ने चमत्कारिक रूप से अपनी जान बचा ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक...
विमान दुर्घटना के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। ब्लैक बॉक्स दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद करता है। ब्लैक बॉक्स दुर्घटना से पहले कॉकपिट के अंदर और विमान प्रणाली में क्या हुआ, इसका सेकंड-दर-सेकंड जानकारी मुहैया कराता है।
अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि इस हादसे पूरा देश क्षुब्ध है। घटना के दौरान तापमान अधिक होने के कारण किसी को भी बचाने की कोई संभावना नहीं थी। शाह ने कहा कि सबसे पहले मैं भारत सरकार, गुजरात सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हताहत हुए लोगों को प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मरने वालों का आंकड़ा DNA टेस्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि अहमदाबाद में हुई दुखद घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है। केंद्र सरकार घटना को लेकर विस्तृत जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर रही है। जो भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए काम करेगी।
हादसे में मारे गए लोगों के परिजन अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा है। परिवार के सदस्यों की DNA पहचान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन मृतकों के परिजनों का विशेष ध्यान रख रहा है।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने मृतकों व घायलों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। परिजन 6357373831 और 6357373841 नंबर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Updated on:
13 Jun 2025 05:54 pm
Published on:
13 Jun 2025 10:13 am