7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

22 जनवरी के लिए बुक हो गए अयोध्या के सारे होटल! अगर आप राम मंदिर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां ठहरें

Ayodhya Ram Mandir Inaurgration: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा के दिन सभी राम भक्त आना चाहते हैं। वहीं, इस दिन अयोध्या में सभी होटल बुक हो गए हैं। अगर आप अयोध्या जाने की सोंच रहे थे तो यहां पर ठहर सकते हैं। आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya Ram Mandir Inaurgration

Ayodhya Ram Mandir Inaurgration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह है। इस दिन सभी रामभक्त अयोध्या आना चाहते हैं, लेकिन इस दिन अयोध्या में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, EaseMyTrip ने बताया है कि कि राम मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या के ज्यादातर होटल बुक हो चुके हैं, या तो ज्यादा दामों पर उपलब्ध हैं। होटल बुकिंग के दरों में 80% से 100% तक की बढ़ोत्तरी हुई है, जो कई होटलों में प्रति रात ₹70,000 तक पहुंच गई है।

इन होटलों में रुक सकते हैं यात्री
यदि आप अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं तो यहां उन विकल्पों की सूची दी गई है जहां आप रुक सकते हैं:
लक्जरी श्रेणी के लोग पार्क इन बाय रेडिसन अयोध्या, द रामायण, सिगनेट कलेक्शन केके होटल, रॉयल हेरिटेज होटल एंड रिजॉर्ट और क्लार्क्स इन एक्सप्रेस जैसे विकल्पों की तलाश कर सकते हैं। इस श्रेणी के होटल ₹15,000 से ₹25,000 के बीच हैं, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए दरें ₹70,000 तक पहुंच गई हैं।

इसके अलावा अयोध्या में OYO, प्रेमशी गेस्ट हाउस, नीलकंठ होटल, श्री रामलला सदन देवस्थानम होटल में जा सकते हैं। इस श्रेणी का किराया ₹1,000 से ₹3,000 के बीच है। लेकिन OYO शहर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रहा है

होटलों के अलावा आप धर्मशालाएं भी देख सकते हैं। उनमें से कई Yatradham.org वेबसाइट पर जा करके देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भव्य मंदिर के साथ नव्य अयोध्या, सूर्य स्तंभ, म्यूरल पेंटिंग, एक ही पैटर्न पर बनाई गई दुकानें का दर्शन कराएगी रामनगरी