Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीरामजन्मभूमि परिसर में 80 करोड़ से बनेगा ऑडिटोरियम, 500 दर्शकों के बैठने की होगी क्षमता

Ram Mandir Ayodhya: श्री राम मंदिर परिसर में ऑडिटोरियम और अतिथि गृह का निर्माण होगा। भवन निर्माण समिति की बैठक में इसका रास्ता साफ हो गया है।

2 min read
Google source verification
Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya Ram Temple, Ram Janmabhoomi Mandir, Ram Mandir, Ram Temple, Ram Temple Auditorium

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर परिसर में प्रस्तावित ऑडिटोरियम और अतिथि गृह के साथ श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय की डिजाइन को अनुमोदित करने के बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

निर्माण एजेंसी यूपीआरएनएन ने ऑडिटोरियम समेत पूरी परियोजना का आगणन 80 करोड़ निर्धारित कर दिया है। इस परियोजना के लिए विभाग की ओर से ग्लोबल टेंडर भी जारी कर दिया है। इसकी पुष्टि अधिकारियों ने ही की है।

इंटीरियर डेकोरेशन के लिए लाइट और साउंड सिस्टम

राम मंदिर में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित भवन निर्माण समिति की बैठक में समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के अधिकारियों के अलावा राम मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, डिजाइन एसोसिएट के आर्किटेक्ट जय कानीटकर, एलएण्डटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता, टीसीई के परियोजना निदेशक बिनोद कुमार शुक्ल समेत तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय व न्यासी डा अनिल मिश्र के संयुक्त बैठक में सबकी सहमति से ऑडिटोरियम की डिजाइन को मंजूरी प्रदान कर दी। इस ऑडिटोरियम में पांच सौ दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें इंटीरियर डेकोरेशन के अतिरिक्त लाइट एण्ड साउंड सिस्टम भी शामिल हैं।

शिखर का निर्माण तय समय में पूरा करना चुनौती

भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र का कहना है कि राम मंदिर के 161 फिट ऊंचे शिखर का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करना चुनौती है। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण तभी पूरा होगा जबकि द्वितीय तल का निर्माण हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में ‘सत्ता विवाद’ का पटाक्षेप, एक ही मंच पर साथ दिखे योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उधर, शिखर निर्माण के बाद इस पर 44 फिट ऊंचा ध्वज स्तम्भ भी स्थापित किया जाना है। इस ध्वज स्तम्भ का निर्माण अहमदाबाद गुजरात में कराया गया है। धातु से बने इस ध्वज स्तम्भ का वजन करीब पांच टन है। उन्होंने बताया कि यदि अविलंब श्रमिकों की संख्या नहीं बढ़ाई गयी तो काम दो माह पीछे हो जाएगा।