
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर परिसर में प्रस्तावित ऑडिटोरियम और अतिथि गृह के साथ श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय की डिजाइन को अनुमोदित करने के बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
निर्माण एजेंसी यूपीआरएनएन ने ऑडिटोरियम समेत पूरी परियोजना का आगणन 80 करोड़ निर्धारित कर दिया है। इस परियोजना के लिए विभाग की ओर से ग्लोबल टेंडर भी जारी कर दिया है। इसकी पुष्टि अधिकारियों ने ही की है।
राम मंदिर में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित भवन निर्माण समिति की बैठक में समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के अधिकारियों के अलावा राम मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, डिजाइन एसोसिएट के आर्किटेक्ट जय कानीटकर, एलएण्डटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता, टीसीई के परियोजना निदेशक बिनोद कुमार शुक्ल समेत तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय व न्यासी डा अनिल मिश्र के संयुक्त बैठक में सबकी सहमति से ऑडिटोरियम की डिजाइन को मंजूरी प्रदान कर दी। इस ऑडिटोरियम में पांच सौ दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें इंटीरियर डेकोरेशन के अतिरिक्त लाइट एण्ड साउंड सिस्टम भी शामिल हैं।
भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र का कहना है कि राम मंदिर के 161 फिट ऊंचे शिखर का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करना चुनौती है। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण तभी पूरा होगा जबकि द्वितीय तल का निर्माण हो जाएगा।
उधर, शिखर निर्माण के बाद इस पर 44 फिट ऊंचा ध्वज स्तम्भ भी स्थापित किया जाना है। इस ध्वज स्तम्भ का निर्माण अहमदाबाद गुजरात में कराया गया है। धातु से बने इस ध्वज स्तम्भ का वजन करीब पांच टन है। उन्होंने बताया कि यदि अविलंब श्रमिकों की संख्या नहीं बढ़ाई गयी तो काम दो माह पीछे हो जाएगा।
Published on:
30 Jul 2024 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
