19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya News: राम दरबार की सभी मूर्तियां इस डेट तक राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच जाएगी, जानिए पूरा अपडेट

Ayodhya News: अयोध्या रामलला मंदिर में राम दरबार की मूर्तियों को लेकर मंदिर निर्माण समिति की अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने नया अपडेट दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya News

अयोध्या राम मंदिर

Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति ने राम दरबार की सभी मूर्तियों को लेकर ताजा अपडेट दिया है। निर्माण समिति के अध्यक्ष निर्पेंद्र मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 15 से 30 अप्रैल के बीच जयपुर से परकोटा, सप्त मंदिर और राम दरबार की सभी मूर्तियां श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंच जाएंगी।

Ayodhya News: अयोध्या रामलला मंदिर के निर्माण तथा विभिन्न मूर्तियों की स्थापना को लेकर तीन दिन लगातार निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा और महामंत्री चंपत राय की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान यह तय किया गया कि एसओपी यानी टेक्निकल व्यवस्था कैसे होगा। जिससे मूवमेंट में कठिनाई न हो। बैठक में प्रमुख रूप से राम जन्मभूमि निर्माण के इंजीनियर और ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:Ramlala Temple: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कुंभ के चलते 25 दिन हुआ बन्द, मार्च नहीं अब इस माह में पूरा होगा निर्माण

मंदिर के ऊपर लाइटिंग की व्यवस्था कैसी होगी बैठक में हुआ मंथन

अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर के ऊपर लाइटिंग की व्यवस्था कैसे होगी। इस पर मंथन किया गया है।पहले प्रोजेक्टर के जरिए लाइटिंग हो उसे परकोटा पर रखकर लाइटिंग मंदिर की तरफ करके देखा जाएगा। उसका प्रपोजल भेजा गया था। जिसमें चार कंपनियों ने लगभग अपनी रुचि दिखाई है। इससे इतर भी हाइब्रिड मॉडल जो है। उसके बारे में जानकारी की जा रही है कि वह कैसा लगेगा। क्योंकि टेक्निकल रूप से वह हैवी प्रोजेक्टर के साथ लीनियर होता है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग