
Ayodhya News
Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में मौजूद हनुमानगढ़ी में दर्शन को लेकर नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत, हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) के निकास मार्ग पर एक VIP लेन बनाया गया है। इस लेन से केवल VIP लोगों को ही एंट्री दी जा रही है। दरअसल, हनुमानगढ़ी में रोजाना करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आ रहे हैं।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने बताया कि राम मंदिर की तरह ही हनुमानगढ़ी में भी रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ज्यादा भीड़ होने की वजह से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से यह व्यवस्था बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन पर बरसे सीएम योगी, बोले- हालत इतनी खराब है… ढूंढने से भी नहीं मिल रहा प्रत्याशी
संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी अयोध्या आते हैं, वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ ही, इन दिनों देश के दूसरे राज्यों के भी मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्री, सांसद सहित न्यायिक और प्रशासनिक सेवा से जुड़े विशिष्ट जन आ रहे हैं। इसे देखते हुए नई व्यवस्था बनाई गई है।
Updated on:
04 Apr 2024 09:09 am
Published on:
04 Apr 2024 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
