
Ayodhya Police : अयोध्या पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे
अयोध्या : शहर अयोध्या ( Ayodhya ) की कोतवाली नगर पुलिस को अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है . कोतवाली नगर पुलिस ( Ayodhya Police ) टीम ने शहर के मनूचा तिराहे से चेकिंग के दौरान चार शातिर चोर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इन चोरों की निशानदेही पर शहर के ही डायट के पीछे झाड़ियों से 11 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पकड़े गए सभी चोर अयोध्या अंबेडकरनगर ( Ambedakarnagar ) व बस्ती के रहने वाले हैं . इन सभी चोरों पर अयोध्या अंबेडकरनगर ,बस्ती ( basti ) व बलरामपुर ( Balrampur ) में कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं .
शहर के डायट में झाड़ियों के अन्दर छिपा कर रखी थी बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलें
नगर पुलिस को काफी दिनों से इन शातिर चोरों की तलाश थी .शहर में आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों से पुलिस काफी परेशान थी . जिसको लेकर क्राइम ब्रांच ( Crime Barnch ) भी चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय थी. पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मनूचा तिराहे के पास कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा है . जिसके बाद चेकिंग अभियान के तहत यह चारों शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए और इन पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद हो गई. पुलिस अधीक्षक नगर ( SP City ) विजयपाल सिंह के मुताबिक़ पकड़े गए चोरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तहत भी कार्रवाई करने जा रही है .
Published on:
25 Aug 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
