22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या श्री राम मंदिर के दूसरे तल के निर्माण को लेकर बड़ा निर्णय, जाने कैसे होंगे उपर के दोनों तल

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मंदिर के दूसरे तल पर राम कथाओं का मंदिर बनाया जाएगा। यह फैसला श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ स्ट्रेटजी ने लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बना रहे भगवान श्री राम के मंदिर पर दूसरे तल के निर्माण को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ स्ट्रेटजी ने बड़ा फैसला किया है। सर्वसम्मत से लिए गए फैसले में यह तय हुआ है कि दूसरे स्थल पर राम कथाओं का मंदिर बनाया जाए। इस फैसले का खुलासा तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरी ने किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के भूतल में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है जबकि प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिष्ठा किए जाने का निर्णय लिया गया है। माना जा रहा है कि भगवान राम के मंदिर के प्रथम व द्वितीय तल का निर्माण पूरा होने के बाद भगवान के चरित्र और जीवन से जुड़े सारे प्रमाण यहां उपलब्ध होंगे। जो मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से पूरी तरह परिचित करेंगे।

समाहित होंगे विविध ग्रंथ संग्रह

Ayodhya Ram Mandir: दूसरे तल को लेकर यह निर्णय हो गया है कि राम कथाओं का मंदिर बनाया जाएगा। इस मंदिर में भगवान राम से संबंधित दुनिया भर की समस्त भाषाओं में रचित ग्रंथों का संग्रह कर विशाल ग्रंथगार तैयार होगा। इसमें प्राचीन पांडुलिपियों के अलावा प्रकाशित ग्रंथ व देश की विविध भाषाओं के रामायण व अन्य विद्वानों के शोध ग्रंथ भी समाहित होंगे।