Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर निर्माण में तीन महीने की देरी, जानिए कब तक पूरा होगा काम

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अब तय समय तक पूरा नहीं हो पाएगा बल्कि इसमें तीन महीने का और अतिरिक्त समय लगेगा। आइए आपको बताते हैं कब तक पूरा हो सकेगा मंदिर का निर्माण कार्य।

2 min read
Google source verification
Ram Mandir Construction News

साल की शुरुआत में यानी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मदिंर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नवनिर्मित मंदिर में की थी। कयास लगाए जा रहे थे कि राम मदिंर का निर्माण तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा।

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की मानें तो मंदिर की चारदीवारी में 8.5 लाख घन फुट लाल बंसी पहाड़पुर पत्थर का उपयोग किया जाना है। ये पत्थर अब अयोध्या पहुंच चुके हैं। श्रमिकों की कमी के कारण निर्माण कार्य में देरी होने की बात सामने आ रही है। मंदिर के पहले तल पर कुछ पत्थर को हटाकर मकराना के पत्थर लगाए जाने हैं।

यह भी पढ़ें: सपा को जनता नहीं करेगी माफ, 9 विधानसभा सीटों पर होगी हमारी जीत: ब्रजेश पाठक

तीन महीने की देरी से पूरा होगा काम

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। नृपेंद्र मिश्र ने कहा, ‘‘राम मंदिर के पूरा होने की समयसीमा पहले जून 2025 तय की गई थी। श्रमिकों की कमी के कारण इसमें तीन माह का अतिरिक्त समय लग सकता है। सभागार, सीमा और परिक्रमा पथ जैसी संरचनाएं अभी भी बनाई जानी हैं। मूर्तिकार ने आश्वासन दिया है कि दिसंबर तक मंदिर की सभी मूर्तियां पूरी कर ली जाएंगी।’’

यह भी पढ़ें: 8 साल से फर्जी दारोगा बन घूम रही थी महिला, पकड़ी गई तो किया ये खुलासा

उन्होंने कहा, ‘‘जयपुर में प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं, जिनमें राम दरबार की प्रतिमा, सात मंदिरों की प्रतिमा समेत कई अन्य शामिल हैं। दिसंबर के अंत तक प्रतिमाएं भी अयोध्या आ जाएंगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि इन्हें कहां रखा जाए।’’

बढ़ती गलन के साथ बदलेगा रामलला की देखभाल का तरीका

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने बताया कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, प्रभु के स्नान, भोग और वस्त्रों में बदलाव किए जाएंगे, ताकि ठंडक का अहसास न हो। उन्होंने बताया कि जैसे हम अपने परिजनों का बदलते मौसम में ध्‍यान रखते हैं, उसी तरह भगवान श्रीराम की देखभाल होगी। अगहन की पंचमी से नियमित रूप से भगवान को रजाई ओढ़ाई जाती है, ताकि प्रभु को ठंड न लगे। साथ ही, गुनगुने पानी का उपयोग स्नान में किया जाने लगता है जिससे श्रीरामलला को शीत से बचाया जा सके।