
सत्य प्रकाश
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. आज से 16 साल पहले एक आंतकी हमले में रामलला मंदिर पर फिदायीन हमला हुआ था। 5 जुलाई 2005 की सुबह गोलियों की आवाज से रामनगरी सहम उठी थी। पहले तो लोगों को यह समझ में ही नहीं आया कि आखिर क्या हो रहा है? उसके बाद आधुनिक हथियारों और विस्फोटकों से लैस आतंकी रामलला परिसर में दाखिल होते हुए लगातार गोलियां चलाने लगे। सभी रामलला के मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर की तरफ बढ़ रहे थे। उन्हें रोकने के लिए सिविल पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों की तरफ से भी गोली चलाई जा रही थीं। फायरिंग के दौरान पांच आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। राम मंदिर की खुशियों में अब अयोध्या पुराने जख्मों को भूल चुकी है।
5 जुलाई 2005 को हुए राम जन्मभूमि पर आतंकी हमले की आज 16वीं बरसी है। आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले पांच आतंकवादी तो इस मुठभेड़ में मारे गए, लेकिन उनका साथ देने वाले 4 अन्य गुनहगारों 3 लोगों को उम्र कैद की सजा मिली है। जबकि एक व्यक्ति को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया है। उस दिन हथियारों से लैस पांच आतंकवादियों ने अयोध्या के राम मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन, जवानों ने उन्हें मार डाला। हमले में 3 स्थानीय लोगों की मौत हो गई, जबकि सात सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। हमले में शामिल तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इस मामले पुलिस ने 4 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किया था।
बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर गाइड का परिवार
फिदायीन हमले में मारे गए गाइड रमेश पांडे का परिवार आज भी मदद की आस में है। परिवार में मां-बेटी ही बची हैं। घटना के समय और रमेश गाइड को आतंकियों ने गाड़ी की स्टेरिंग में बांधकर गाड़ी को ब्लास्ट कर दिया था। 16 साल बाद आज भी उस परिवार को मदद की आस है। घटना के बाद महज 1 लाख रुपया मदद के तौर पर मृतक परिवार को दिया गया था।
मंदिर निर्माण से दीपोत्सव मना रहे अयोध्यावासी
विश्व हिंदू परिषद प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि 5 अगस्त 2020 को मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भूमि पूजन हुआ था। तब से मंदिर निर्माण के लिए नींव भराई का कार्य तेजी से चल रहा है। अयोध्या में अब हर वर्ष अयोध्यावासी दीपोत्सव मना रहे हैं। अयोध्या के लोग अब पुरानी घटनाओं को भूल चुके हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु व भक्त हनुमानगढ़ी सहित राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री रामलला का पूजा पाठ कर रहे हैं।
चाक-चौबंद व्यवस्था
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि अयोध्या में सुरक्षा की बहुत ही सुदृढ़ व्यवस्था चल रही है। जगह-जगह पर बैरियर लगाए गए और चेकप्वाइंट भी बनाए गए हैं। हालांकि, प्रतिदिन यहां पर चेकिंग होती है। और आज भी प्रभावित चेकिंग हो रही है जो भी वाहन आ रहे हैं उसकी चेकिंग की जा रही है। एसपी सिटी के मुताबिक कोई भी अनाधिकृत वाहन प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। आउटर एरिया में भी बैरियर लगाए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल पीएससी के सुरक्षा बल तैनात हैं और प्रत्येक पॉइंट पर निरीक्षक लगाए गए हैं।
Published on:
05 Jul 2021 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
