7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Rape case: अयोध्या गैंगरेप मामले में सपा नेता ने किया मुख्य आरोपी का बचाव 

Ayodhya Rape case: अयोध्या के भदरसा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में सपा नेता मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट मैच नहीं हुई है। मोईद खान के नौकर राजू की डीएनए मैच हो गयी है। इस पर सियासी गलियारे में भी हलचल मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
Ayodhya Rape Case

Ayodhya Rape Case

Ayodhya Rape case: अयोध्या के भदरसा में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट मैच नहीं हुई है। मोईद खान के नौकर राजू के साथ पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गयी है। सपा नेता के डीएनए रिपोर्ट मैच नहीं हुई है लेकिन सामूहिक दुष्कर्म का मामला होने की वजह से अपराध की पुष्टि हो गयी है।

क्या है पूरा मामला ?

अयोध्या के पूराकलंदर थाना के भदरसा क्षेत्र में SP नेता मोईद खान और उसके नौकर राजू ने 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। घटना के दो महीने बाद जब बच्ची गर्भवती हो गयी तब उसके परिजनों द्वारा पूछे जाने पर उसने पूरी बात बतायी है। परिजनों ने इसकी शिकायत नजदीकी थाने में किया जिसके बाद SP नेता मोइद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। 

फॉरेंसिक लैब के रिपोर्ट में डीएनए मैच 

सोमवार को हाईकोर्ट के लखनऊ पीठ में न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट पेश किया गया। पेश किये गए रिपोर्ट में मोईद खान के नौकर राजू की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई। अपर महाधिवक्ता विनोद शाही ने बताया कि मुख्य आरोपी के नौकर की डीएनए रिपोर्ट मैच होने के बाद अपराध सिद्ध होता है।


यह भी पढ़ें: Ayodhya Rape case: केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान, कहा जिसका भी DNA मैच हुआ है उसका रिश्ता समाजवादी पार्टी से

सपा नेता ने क्या कहा ?

समाजवादी पार्टी के नेता सैयद तुफैल हसन ने कहा कि यह बात हम शुरू से कहते आ रहे थे। अखिलेश यादव ने भी डीएनए टेस्ट की मांग की थी और कहा था कि वह इसमें शामिल नहीं हैं। समाज में अपना अलग रुतबा रखने वाले 70 साल के व्यक्ति पर ऐसे बेतुके आरोप क्यों लगाए जाते हैं? यदि हमारे पास यह तकनीक नहीं होती तो उनका जीवन नष्ट हो गया होता। हमें इस तरह लोगों को राजनीतिक रूप से नहीं फंसाना चाहिए, इससे किसी की जिंदगी खराब हो जाएगी।' जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि वे दुनिया की अदालत से तो सुरक्षित रह सकते हैं लेकिन ईश्वर की अदालत से नहीं।

केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ?

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद जिसका भी डीएनए मैच हुआ है उसका भी रिश्ता सपा से है जिसका नहीं मैच हुआ उसका भी रिश्ता सपा से है। समाजवादी पार्टी का बस अयोध्या की घटना नहीं है। अनेक उत्तर प्रदेश में जो गड़बड़ियां हो रही हैं उसकी जड़ में समाजवादी पार्टी है।