
कभी-कभी नादानी में या अति उत्साह में कुछ ऐसा हो जाता है कि व्यक्ति को लेने के देने पड़ जाते हैं। ऐसा एक मामला अयोध्या में देखने को मिला। हुआ यह कि एक नौजवान जोड़ा अयोध्या घूमने आया। और अयोध्या में सरयू तट पहुंचा। मां सरयू का ठंडा पानी देख अपने को कंट्रोल न कर सका और नहाने के लिए सरयू में डुबकी लगा दी। और अपने साथ में अपनी पत्नी को भी स्नान कराने ले गया। अब दोनों ही आनन्द के साथ नहा रहे थे कि, इस बीच उत्साह में युवक अपनी पत्नी का किस लेने लगा। किस लेने की यह प्रक्रिया थमी नहीं और लगातार जारी रही है। पर इस किस की इतनी बड़ी कीमत चुकानी होगी इसका उस युवक को अंदाजा नहीं था। तो हम बताएंगे आखिर युवक ने क्या कीमत अदा की। और उसकी पत्नी के साथ क्या हुआ। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ढंग से वायरल हुआ।
सामूहिक पिटाई की
दरअसल, वायरल वीडियो में ही पत्नी के किस करने वाले पति के पास राम की पैड़ी में नहा रहे युवकों का एक दल आता है और उन पर अश्लीलता का आरोप लगाकर पति की पिटाई शुरू कर देता है। पहले तो पत्नी, अपने पति को बचाने की कोशिश करती है लेकिन युवकों की बढ़ती भीड़ देख वह डर जाती है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो गत 15 जून का बताया गया है। दंपति के नाम पते की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वीडियो में दर्शाया गया है कि दंपति पैड़ी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच उनकी निकटता को लेकर वहां उपस्थित युवकों ने पहले उनका वीडियो बनाया और बाद में युवक को पैड़ी के अंदर ही पीटना आरंभ कर दिया। एक के बाद एक युवक पिटाई शुरू करते हैं और चंद सेकंड में ही यह सिलसिला सामूहिक पिटाई में बदल जाता है। पीटते-पीटते युवक को पैड़ी से बाहर लेकर चले गए।
अतिरिक्त निगरानी के निर्देश
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि, वायरल वीडियो की पड़ताल कराई गई। यह घटना काफी पुरानी है। स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह राम की पैड़ी पर उमड़ने वाली भीड़ के दृष्टिगत अतिरिक्त निगरानी करें। राम की पैड़ी पर स्नान कर रहे दंपति को पीटने के प्रकरण में दस अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रकरण का स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की है।
अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
कोतवाल अयोध्या अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दंपति की पिटाई करने वालों की पहचान कराई जा रही है।
Published on:
23 Jun 2022 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
