
जानिए क्यों आज भी रामचंद्र दास परमहंस को याद करती है अयोध्या, आंदोलन से मंदिर निर्माण का संकल्प हुआ पूरा
अयोध्या. राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प को लेकर 70 वर्षों तक चले आंदोलन का नतीजा भव्य राम मंदिर निर्माण के रूप में आज भक्तों को मिला है। यही कारण है आज भी अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन करने वाले शलाका पुरुषों को पूरी अयोध्या याद करती है। आज के दिन राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार रहे दिगंबर अखाड़ा के महंत दीवानगण परमहंस रामचंद्र दास की 19वीं पुण्यतिथि अयोध्या के कई स्थानों पर मनाया जा रहा है तो वही सैकड़ों भक्तों समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।
सरयू तट पर स्थित समाधि स्थल पर संतो ने दी श्रद्धांजलि
सरयू तट स्थित स्वर्गीय परमहंस रामचंद्र दास के समाधि स्थल पर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती, करपात्री महराज के साथ महंत जन्मेजय शरण व सत्येंद्र दास वेदांती , वरुण दास पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की है। स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस समाधि स्थल की व्यवस्था करने वाले आचार्य नारायण मिश्रा ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस समाधि स्थल पर संत समाज के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है 19वीं पुण्यतिथि के मौके पर संत धर्माचार्य और राम भक्त और उनके अनुयाई एक उत्सव के रूप में पुण्यतिथि को मना रहे हैं।
1949 से मंदिर निर्माण के लिए कर रहे थे संघर्ष
दीवानगण रामचंद्र परमहंस दास के शिष्य आचार्य नारायण मिश्रा कहते हैं कि परमहंस जी की सोच थी कि अयोध्या मथुरा और काशी में भव्य मंदिर का निर्माण हो आज उनका सपना साकार हो रहा है भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है सन 1949 से राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ते रहे आज उनका स्वप्न साकार हो रहा है परमहंस समाधि स्थल के व्यवस्थापक आचार्य नारायण मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के गुरु अवैध नाथ जी अशोक सिंघल वामदेव स्वामी सौमित्रनंद जी महाराज तमाम साधु संत परमहंस दास जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे आज इन्हीं पुण्य आत्माओं की वजह से मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज श्रद्धांजलि देने पहुंचे अयोध्या
राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार रहे रामचंद्र दास परमहंस का निधन सावन की द्वितीया को हुआ था और तृतीया तिथि को उनको अंतिम संस्कार किया गया था इसलिए उनके समाधि स्थल पर संतों ने श्रद्धांजलि दी है। और कल सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचेंगे और दिगंबर अखाड़ा में दीवानगंज रामचंद्र परमहंस दास को श्रद्धांजलि देंगे और इस दौरान अयोध्या के कई प्रमुख संतों से भी मुलाकात करेंगे।
Published on:
30 Jul 2022 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
