25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपोत्सव की वजह से अयोध्या में यातायात डायवर्जन लागू, जान लें नया रुट

Ayodhya Traffic diversion अयोध्या में आज दीपोत्सव है। दीपोत्सव के चलते अयोध्या धाम में रविवार सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।    

2 min read
Google source verification
दीपोत्सव की वजह से अयोध्या में यातायात डायवर्जन लागू, जान लें नया रुट

दीपोत्सव की वजह से अयोध्या में यातायात डायवर्जन लागू, जान लें नया रुट

अयोध्या में आज दीपोत्सव है। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी होंगी। पूरा अयोध्या संगीनों के साए में रहेगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसलिए अयोध्या में यातायात की नई व्यवस्था लागू की गई है। दीपोत्सव के चलते अयोध्या धाम में रविवार सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। नेशनल हाईवे के रास्ते अयोध्या में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि, लकड़मंडी चौराहा से पुरानी सरयू पुल की तरफ वाहन नहीं आ सकेंगे। ऐसे में बस्ती बाईपास की तरफ वाहन जाएंगे। साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से बस्ती बाईपास से अपने गन्तव्य को जाएंगे। अयोध्या धाम के यातायात डायवर्जन को जानें।

बालू घाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे वाहन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि, बालू घाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे में बूथ नम्बर चार से साथी तिराहा होते हुए जा सकेंगे। इसी तरह परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। काशीराम कालोनी होकर आशिफबाग परिक्रमा मार्ग होते हुए वहां के निवासी आ जा सकेंगे। प्रतिबंध विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ भी होगा।

यह भी पढ़े - Deepotsav 2022 : दीपोत्सव के दिन रामलला को पहनाया जाएंगे खास वस्त्र, जानिए किस रंग का होगा यह वस्त्र

बूथ नम्बर चार से बाईपास जाएं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि, आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नम्बर चार से बाईपास जाएंगे। गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ भी प्रतिबंध लागू रहेगा ऐसे में गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए अयोध्या के निवासी गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोबरा चौराहे से बाईपास जा सकेंगे। स्थानीय लोग लंगडवीर चौराहा से कोल डिपो होते हुए अपने गन्तव्य या फिर कांशीराम कालोनी होकर परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़े - Ayodhya Deepotsav : सरयू की रेत पर उकेरा जा रहा हैं रामायणकालीन प्रसंग, मोदी-योगी की तस्वीर भी बनेगी


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग