27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के कोदंड राम की प्रतिमा का आवरण करते समय हुआ शॉर्ट सर्किट, बड़ा हादसा टला

अयोध्या शोध संस्थान में लगे एसी के वायर से हुआ शॉर्ट सर्किट सीएम सुरक्षा अधिकारियों ने शुरू जांच शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
ayodhya

सीएम योगी के कोदंड राम की प्रतिमा का आवरण करते समय हुआ शॉर्ट सर्किट, बड़ा हादसा टला

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या शोध संस्थान में कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण करते समय कार्यक्रम स्थल पर लगे एसी के वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया जिसके कारण चारों तरफ धुआं फैल गया आनन-फानन में मौजूद अधिकारियों ने स्थिति को संभाला, और बड़ा हादसा होते बचा। और सीएम के जाने के बाद खुफिया एजेंसियां इस भारी चूक की जांच शुरू कर दी है।

अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ ने बताया कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण व भगवान श्री राम के अलग-अलग शैलियों में लगे प्रदर्शनियों के अवलोकन करने के बाद रामलीला हाल में चित्रकारों, मूर्तिकारों व साहित्यकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम था। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही वहां पर लगे एसी के तार पर किसी पुलिस वाले का पैर पड़ जाने से शार्ट सर्किट हो गया। देखते ही तत्काल फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा शॉर्ट सर्किट पर काबू पाने के लिए सफल प्रयास किया लेकिन उस समय हाल में धुंआ हो जाने के कारण हॉल में लगे एग्जास्ट फैन को चलाकर किसी तरह धुँआ को समाप्त किया गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे 35 मिनट रहे । वहीं राम तीरथ ने बताया कार्यक्रम खत्म होने के बाद खुफिया एजेंसिया व इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी।