16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं का संगम बनेगा अयोध्या, DRM लखनऊ द्वारा कैंट और धाम स्टेशन का किया गया निरीक्षण

पवित्र श्रावण मास शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। इसको देखते हुए सभी तीर्थ स्थलों पर व्यवस्था की मॉनिटरिंग जारी है। इसमें रेलवे विभाग का सबसे बड़ा रोल है।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, Ayodhya, cm yogi, railway

फोटो सोर्स: पत्रिका, अयोध्या में श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को न हो कोई दिक्कत, DRM ने लिया बैठक

अयोध्या में सावन मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक के साथ रामलला का दर्शन करने ट्रेनों से पहुंचते है। श्रावण मास में अयोध्या में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए DRM लखनऊ सुनील कुमार वर्मा अयोध्या के कैंट स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने सारी व्यवस्थाओं को स्वयं परखा। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो रेलकर्मी उसका ख्याल करे, बेहतर से बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को दी जाए। DRM रेलवे लखनऊ मंडल सुनील वर्मा की सावन मेले की तैयारी व ट्रेनों के परिचालन को लेकर जिला प्रशासन के साथ मंडलायुक्त सभागार में बैठक हुई।

रेलवे और राज्य सरकार को मिल कर करना होगा काम

DRM सुनील वर्मा ने कहा कि सावन मेले की तैयारी व ट्रेनों के परिचालन को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई है। ट्रेनों की परिचालन में संबंधित राज्य सरकारों से सहयोग लिया जाता है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संचालन में हमेशा अयोध्या जिला प्रशासन का सहयोग मिलता रहा है। ट्रेनों के संचालन के लिए एक्शन प्लान भी बैठक में रखा गया।

जरूतर के अनुसार बढ़ाए जाएंगे ट्रेनों के स्टॉपेज

अयोध्या में क्राउड मैनेजमेंट के लिए जो प्रोटोकॉल बनाए गए है उसको समय-समय पर लागू किया जाता है। समय-समय पर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है।DRM के साथ निरीक्षण में आए सीनियर DCM कुलदीप तिवारी ने कहा कि भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज की समय सीमा बढ़ाए जाने पर विचार हो सकता है। अयोध्या कैंट और धाम रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुचारू व्यवस्था, टिकट काउंटर के साथ भीड़ नियंत्रण के लिए RPF के साथ समन्वय बना रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग