13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या बनेगा वर्ल्ड क्लास सिटी, कनाडा की कम्पनी एलईए सजाएगी और संवारेगी

- वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की कवायद- प्लानिंग की मिली जिम्मेदारी, सीपी कुकरेजा और एलएंडटी होंगी एलईए की पार्टनर

2 min read
Google source verification
अयोध्या बनेगा वर्ल्ड क्लास सिटी, कनाडा की कम्पनी एलईए सजाएगी और संवारेगी

अयोध्या बनेगा वर्ल्ड क्लास सिटी, कनाडा की कम्पनी एलईए सजाएगी और संवारेगी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

अयोध्या. रामलला की धार्मिक नगरी अयोध्या को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तैयारियां तेज हो गईं हैं। अयोध्या नगरी के पूर्ण विकास, नगर नियोजन, पर्यटन, सिटी एरिया प्लानिंग बनाने की जिम्मेदारी कनाडा की कम्पनी एलईए को सौंपी गई है। सात कम्पनियों ने इस काम रुचि दिखाई थी पर इनमें से कनाडा की कम्पनी एलईए एसोसिएट्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है। अयोध्या को सजाने और संवारने में सीपी कुकरेजा और एलएंडटी, एलईए की पार्टनर होंगी।

अयोध्या में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जानिए कैसे

यादों को अपने संग संजोए :- दरअसल, यूपी की योगी सरकार अयोध्या का कायाकल्प करना चाहती है। उसकी कोशिश है कि रामलला दर्शन को जो भी आए वह मंदिर की आस्था के साथ इस शहर में मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं से वशीभूत हो जाए। और अयोध्या की इस न भूलने वाली यादों को अपने संग संजो कर रख ले।

26 दिसम्बर को निकला प्रस्ताव:- जानकारी के अनुसार, 26 दिसम्बर को अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से रिक्वेस्ट फ़ॉर प्रपोजल प्रकाशित किया गया था। रिक्वेस्ट फ़ॉर प्रपोजल के तहत, कई कंपनियों ने आवेदन किया था। कुल सात प्रस्तावों में से छह निविदाकर्ता को प्रतिस्पर्धा के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने न्यौता दिया था।

तीन कम्पनियों का हुआ चयन :- इसके बाद निविदा मूल्यांकन समिति ने 70 से ज्यादा अंक पाने वाली आखिरी तीन कंपनियों को चुना। इन तीन कंपनियों में मैसर्स एलईए एसोसिएट्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स आइपीई और मैसर्स टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स को अंतिम प्रतिस्पर्धा के लिए चुना गया।

एलईए रहीं भाग्यशाली :- आवास विकास परिषद मुख्यालय लखनऊ स्थित में खोली गई इन तीनों कंपनियों की वित्तीय और तकनीकी निविदा के आधार पर एलईए को भव्य अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट बनाने का जिम्मा दिया गया। एलईए के पार्टनर के तौर पर, मैसर्स लार्सन एंड टुब्रो इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग लिमिटेड और मैसर्स सीपी कुकरेजा एसोसिएट्स कंसोशिर्यम सहयोगी कंपनी होंगीं। चयनित कंपनी एलईए अयोध्या का सर्वे के माध्यम से विस्तृत अध्ययन पर कार्य करेगी। और अयोध्या का सर्वांगीण विकास करेगी। यह कंपनी इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान और नीति निर्माण के कार्यों को भी देखेगी।