Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में पुलिस का बड़ा एक्शन, SSP ने तीन अपराधियों को दुराचारी घोषित किया…ध्वस्त किया जाएगा नेटवर्क

अयोध्या में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे इसके लिए SSP डॉ गौरव ग्रोवर ने बड़ा एक्शन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya news, ayodhya police, gangesters ssp

फोटो सोर्स: पत्रिका, लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए SSP ने तीन थाना क्षेत्रों के अपराधियों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया

अयोध्या जिले में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बड़ी कारवाई करते हुए तीन थानों के तीन कुख्यात अपराधियों को दुराचारी घोषित किया गया है। इन अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस ने इनके खिलाफ (अ) श्रेणी की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें:इश्क के जुनून में रिश्तों का कत्ल…पांच साल में 785 पति मारे गए, सबसे ज्यादा 198 केस यूपी से , NCRB के आंकड़े कर देंगे हैरान

अयोध्या के साथ ही चार जिलों में भी है मुकदमा दर्ज

ये अपराधी विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर मामलों में शामिल हैं, जिनमें चोरी, हत्या, मारपीट, गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और NDPS एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।इनके खिलाफ अयोध्या के साथ-साथ कुशीनगर, बाराबंकी, गोंडा और देवरिया के थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

इन मामलों में दर्ज है मुकदमा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कुमारगंज क्षेत्र के कड़बड़ का पुरवा अकमा का निवासी सूरज चौहान पर चोरी, मारपीट और गैंगस्टर एक्ट समेत 10 मामले दर्ज हैं, थाना पटरंगा के नगरा का निवासी बाबर पर गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 मामले दर्ज हैं। वही तारून थाना क्षेत्र के रामपुर भगन निवासी जुबेर खान पर हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित 7 मामले दर्ज हैं।

डॉ. गौरव ग्रोवर, SSP

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन पहली प्राथमिकता है। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद इन तीनों अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीमें गठित की गई हैं। पुलिस लगातार अब इनकी मॉनिटरिंग करना शुरू कर दी है, जिससे कि इनकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी, इनके नेटवर्क को भी ध्वस्त किया जा रहा है।