
फोटो सोर्स: पत्रिका, लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए SSP ने तीन थाना क्षेत्रों के अपराधियों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया
अयोध्या जिले में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बड़ी कारवाई करते हुए तीन थानों के तीन कुख्यात अपराधियों को दुराचारी घोषित किया गया है। इन अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस ने इनके खिलाफ (अ) श्रेणी की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी तेज कर दी है।
ये अपराधी विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर मामलों में शामिल हैं, जिनमें चोरी, हत्या, मारपीट, गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और NDPS एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।इनके खिलाफ अयोध्या के साथ-साथ कुशीनगर, बाराबंकी, गोंडा और देवरिया के थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कुमारगंज क्षेत्र के कड़बड़ का पुरवा अकमा का निवासी सूरज चौहान पर चोरी, मारपीट और गैंगस्टर एक्ट समेत 10 मामले दर्ज हैं, थाना पटरंगा के नगरा का निवासी बाबर पर गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 मामले दर्ज हैं। वही तारून थाना क्षेत्र के रामपुर भगन निवासी जुबेर खान पर हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित 7 मामले दर्ज हैं।
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन पहली प्राथमिकता है। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद इन तीनों अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीमें गठित की गई हैं। पुलिस लगातार अब इनकी मॉनिटरिंग करना शुरू कर दी है, जिससे कि इनकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी, इनके नेटवर्क को भी ध्वस्त किया जा रहा है।
Updated on:
11 Jun 2025 03:26 pm
Published on:
11 Jun 2025 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
