सरयू तट के किनारे राम कथा संकुल, एम्फी थियेटर सहित सरयू तट के किनारे बने घाटों के विकास के साथ दशकों से एक गंदे नाले में तब्दील राम की पैड़ी की तस्वीर बदलने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित उनकी सरकार में मंत्री शिवपाल यादव और राज्य मंत्री पवन पांडे कर चुके हैं। अयोध्या में विकास को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार घोषणाओं पर घोषणाएं किये जा रही हैं लेकिन अयोध्या को क्या मिला ये हम आपको आज बता रहे हैं।