
अयोध्या . प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जहां उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार तमाम प्रयास कर रही है सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएं और मुफ्त जांच की सेवाएं उपलब्ध करा रही है .वही सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को समय से अस्पताल में मौजूद होकर मरीजों के इलाज के लिए निर्देशित भी किया जा रहा है . लेकिन प्रदेश सरकार के इन तमाम निर्देशों का सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मखौल उड़ा रहे हैं . लगातार निर्देश जारी होने के बावजूद सरकारी अस्पताल के डॉक्टर समय से अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं . यूं तो अस्पतालों की यह तस्वीर रोजाना की है जब ओपीडी में मरीज बैठकर डॉक्टर साहब का इंतजार करते रहते हैं और डॉक्टर साहब अपनी मनमर्जी के मुताबिक जब समय मिलता है तब अस्पताल पहुंचते हैं . लेकिन बेहद चौंकाने वाली तस्वीर तब सामने आई जब मंगलवार को धार्मिक नगरी अयोध्या के श्री राम चिकित्सालय में फैजाबाद जिले के सांसद लल्लू सिंह स्वछता अभियान के तहत अस्पताल की सफाई करने के लिए BJP के तमाम नेताओं के साथ पहुंचे बावजूद इसके अस्पताल परिसर में तैनात तमाम डॉक्टर समय से अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे .
जिले के सांसद और बड़े नेता थे अस्पताल में मौजूद फिर भी समय से अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे श्री राम चिकित्सालय के डाक्टर
एक तरफ जिले के सांसद महोदय अस्पताल परिसर में ही मौजूद थे वहीं दूसरी तरफ उनकी मौजूदगी को नजरअंदाज करते हुए अस्पताल में तैनात डॉक्टर 9:30 बजे तक अपनी ड्यूटी सीट पर नहीं पहुंचे थे .तस्वीरें यह बयां करती हैं कि किस तरह से मरीज डॉक्टर साहब के केबिन के बाहर बैठकर उनका इंतजार कर रहे हैं और डॉक्टर साहब का कोई अता-पता नहीं है .चौंकाने वाली बात यह है कि अयोध्या का श्री राम चिकित्सालय शहर के मुख्य क्षेत्र में स्थित है और इस अस्पताल में इलाज कराने के लिए अयोध्या के अलावा दर्शन नगर और कटरा जैसे दूरदराज के ग्रामीण भी आते हैं .बावजूद इसके समय से डॉक्टर साहब की मौजूदगी ना होने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को गर्मी में अस्पताल के ओपीडी में और बाहर धूप में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है . कमोबेश यह स्थिति रोजाना की है अब इसे इन डॉक्टरों की हठधर्मिता ही तो कहेंगे कि जिले के तमाम बड़े नेता और सांसद अस्पताल परिसर में मौजूद हैं बावजूद उनकी मौजूदगी के डर के डॉक्टर साहब बेखौफ होकर अपने मनमुताबिक समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं . जाहिर तौर पर जिला अस्पताल में तैनात इन डॉक्टरों की इस लापरवाही का खामियाजा बेगुनाह और जरूरतमंद मरीज और उनके तीमारदार उठा रहे हैं . लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार इस शिकायत को लेकर हो जाएं किसके पास जब डॉक्टर खुद इतने लापरवाह और बेख़ौफ़ हैं .
Published on:
22 Aug 2017 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
