
हाल ही में हुई बारिश ने अयोध्या में नवनिर्मित रामपथ के निर्माण की पोल खोल दी थी। जगह-जगह रामपथ धंसने की घटना सामने आई थी। अब सरकार ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों पर एक्शन लिया है।
योगी सरकार ने लोक निर्माण विभाग के तीन इंजीनियरों को निलंबित किया है। आपको बता दें कि सहादतगंज से लेकर नया घाट तक 13 किलोमीटर तक लंबे रामपथ में तमाम जगहों पर सड़क धंसने की घटना हुई थी। इसके बाद सड़क धंसने वाली जगह पर मिट्टी और बालू डालकर उसे ठीक कराया गया था लेकिन बुधवार को हुई बारिश ने फिर रामपथ धंस गई थी। अब यूपी के लोकनिर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए विभाग के तीन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है।
यूपी सरकार को सड़क धंसने के कारण खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अधिशासी अभियंता और उनके अधीनस्थ काम करने वाले सहायक अभियंता और अवर अभियंता को निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक सभी को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
Published on:
28 Jun 2024 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
