5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्याः सीएम योगी लेंगे रामलला से दीपोत्सव की अनुमति, 24 घाटों पर जलेंगे करीब छह लाख दीपक

- सरयू (Saryu) के 24 घाट पर जलेंगे करीब छह लाख दीपक, बनेगा नया रिकॉर्ड.

2 min read
Google source verification
Deepotsav 2020

Deepotsav 2020

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में होने वाला चौथा दीपोत्वस (Deepotsav) और भव्य होगा। पिछले दीपोत्सव की तुलना में इस बार और ज्यादा दीपक जलाकर नया रिकॉर्ड कायम करने की योगी सरकार (Yogi Government) की योजना है। पर इस बार भव्य दीपोत्सव के लिए पहले सीएम योगी रामलला (Ramlala) से अनुमति लेंगे। इससे पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी (CM Yogi) अयोध्या पहुंचने के बाद रामायण के प्रसंगों पर आधारित झांकियों का राम कथा पार्क पहुंचने पर स्वागत करेंगे। थ्रीडी (3D) तकनीक के जरिए पुष्पक विमान से श्रीराम व माता सीता राम कथा पार्क पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री इनकी अगवानी करेंगे और आरती करेंगे। इसके उपरांत वह श्रीराम जन्मभूमि परिसर जाएंगे, जहां छोटी दीपावली के अवसर पर वह रामलला की आरती उतारेंगे। दीपोत्सव में वह अयोध्या के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा करेंगे।

ये भी पढ़ें- अब मनेगी दिवाली, सीएम योगी का 15 लाख राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, जानें किसे मिलेगा कितना नगद

24 घाटों पर जलेंगे दीपक-
पिछले वर्ष 12 घाटों में दीपक जलाए गए थे, लेकिन इस बार राम की पैड़ी सहित सरयू के 24 घाटों पर करीब छह लाख दीपक जलेंगे। यूपी सरकार व जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए 62 लाख रुपये का बजट रखा गया है। सीएम योगी ने शुक्रवार शाम को इसकी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की जिसमें अपर मुख्य सचिव सूचना सहित कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम योगी दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत राम जन्मभूमि परिसर में संध्या काल की आरती के साथ करेंगे और गोबर से बने विशेष दीपकों से परिसर को रोशन करेंगे। 1992 के बाद यह पहला मौका होगा जब श्रीराम जन्मभूमि परिसर में इतने बड़े स्तर पर दीप जलाए जाएंगे। इस पर यहां के संत महंता कहते हैं पहले ठाकुर जी को राम मंदिर में लाने की के लिए उत्सव मनाते थे अब जब भगवान का भव्य मंदिर बन रहा है तो खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है। इसलिए इस बार भव्य तरीके से दीपोत्सव मनेगा।

ये भी पढ़ें- भर रहा यूपी का सरकारी खजाना, अक्टूबर में आए 10,672 करोड़ रुपये, आबकारी की रही बड़ी भागीदारी

इन पर होगी दिए जलाने की जिम्मेदारी-
इस बार अयोध्या दीपोत्सव में छह लाख दीये लगाए जाएंगे। नोडल अधिकारी प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने इस पर बताया कि इसमें 20 स्वयंसेवी संस्थाएं, 15 महाविद्यालय व विवि कैंपस प्रमुख रूप से हिस्सा ले रहे हैं। राम की पैड़ी पर 30 ब्लॉक्स में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि के 7 हजार वालंटियर्स को लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त दीपोत्सव के मौके पर पर्यटन विभाग के कार्यक्रम होंगे, झांकियां निकलेंगी, लेकिन, यह सब कुछ कोविड की गाइडलाइन्स के अनुसार होगा।

खर्च होंगे 62 लाख रुपए-
दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए 62 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें दीया-बाती से लेकर अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए अवध विश्वविद्यालय ने टेंडर खोल दिया। सामग्री में छह लाख दीपक के साथ बाती व तेल की खरीदारी प्रमुख होगी। इसके अलावा, माचिस, कपूर, छड़ी, मोमबत्ती, मग, बाल्टी, टब, ठेलिया, खाना, मास्क, सेनिटाइजर आदि की आपूर्ति भी होगी। यह सभी सामग्री की समय से पहले खरीद ली जाएगी। इसके अलावा दीपोत्सव के स्वयंसेवकों के लिए भोजन की व्यवस्था फर्म करेगी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग