18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी का ‘एक पेड़ मां के नाम’…बोले, अकाल मौत से बचना है तो पेड़ लगाना है

बुधवार को सीएम योगी सरयू किनारे रामपुर हलवारा में ''एक पेड़ मां के नाम'' वृक्षारोपण महा अभियान के तहत सिटी फॉरेस्ट और किष्किंधा वन की सौगात देते हुए पौधरोपण करने के बाद जनसभा को संबोधित भी किए।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, Ayodhya, forestry

फोटो सोर्स: योगी आदित्यनाथ X, सीएम योगी ने किया वृक्षारोपण की शुरुआत

बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में 'एक पेड़ मां के नाम' पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। आज प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। सीएम ने इस दौरान पीपल, बरगद और नीम का पौधा लगाकर सेल्फी ली। योगी ने लोगों से अपील की पौधा लगाकर वर्तमान को खूबसूरत बनाएं और भविष्य को बचाएं। एक-एक पेड़ हम सबके लिए जीवनदायिनी बनेगा। पौधे नहीं होंगे तो कार्बन उत्सर्जन बढ़ेगा। इससे प्रदूषण बढ़ेगा। प्रदूषण से फेफड़े कमजोर होंगे और अकाल मृत्यु होगी। अकाल मृत्यु से बचने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाएं।

भारी बारिश के बाद भी पौधारोपण अभियान में जुटी हजारों की भीड़

भारी बारिश होने के बाद भी हजारों लोग उपस्थित रहे। सीएम ने कहा कि खराब मौसम के बाद भी आप लोग बढ़-चढ़कर पौधे लगा रहे हैं। अयोध्या में बुधवार तड़के से ही भारी बारिश हो रही है लेकिन अयोध्यावासियों का उत्साह देख मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में आ गए। सीएम ने कहा कि अयोध्यावासियों के लिए हर स्थिति में खड़ा हूं। अयोध्या के रामपुर हलवारा में पहुंचने पर वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने चंदन का पौधा भेंट कर CM का स्वागत किया।

कार्यक्रम के पहले सीएम ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किया। हनुमंतलला को श्रद्धा निवेदित करने के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत और अन्य संतों से मुलाकात की। हनुमानगढ़ी के बाद राम मंदिर पहुंच कर रामलला के दर्शन किए। रामजन्मभूमि में चल रहे अंतिम चरण के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लिए। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग