राम के काम में कोरोना का साया: राम मंदिर का निर्माण With Mahendra Pratap Singh
कोरोना संक्रमण के कारण श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य में बाधा आयी है। बीते सप्ताह किसी तरह मंदिर के नींव की पहली लेयर को भरने का काम पूरा हो गया, लेकिन अब आगे के काम में देर हो सकती है। पत्थर तराशी का काम रुक गया है। राजस्थान से आने वाले पत्थर भी लॉकडाउन के कारण नहीं पहुंच पा रहे हैं।आखिर कोरोना के कारण और कितना प्रभावित होगा मंदिर निर्माण का कार्य? यह सब जानने के लिए देखते रहें राममंदिर का निर्माण...