
Vigilance Inquiry
Corruption News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के तहत गृह विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों की विजिलेंस जांच जारी है। इसी क्रम में अयोध्या में राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार पर करोड़ों रुपये के गबन के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, बावजूद इसके उन्होंने अब तक सरकारी आवास खाली नहीं किया है।
अयोध्या के राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में तैनात रहे पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार के खिलाफ शासन ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्हें डीजी मेडिकल एजुकेशन के कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने अब तक वहां जॉइनिंग नहीं दी है। महाविद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी अयोध्या को पत्र लिखकर शिकायत की है कि पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार अभी भी अपने सरकारी आवास और कैंप कार्यालय पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं।
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार अब भी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य आवास और कैंप कार्यालय में जमे हुए हैं। उन्होंने अपने कब्जे वाले आवास में ताला डाल दिया है और महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं अलमारियों पर भी अवैध कब्जा कर रखा है।
डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार पर महाविद्यालय के कर्मचारियों को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप हैं। उनके खिलाफ अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, लेकिन इसके बावजूद वे अभी भी सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के मौजूदा प्रधानाचार्य ने प्रमुख सचिव और एसएसपी अयोध्या को पत्र लिखकर सरकारी आवास खाली कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार सरकारी आवास में रहकर कर्मचारियों को भड़का रहे हैं और चिकित्सकीय कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार का लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र में निजी आवास है, इसके बावजूद उन्होंने अयोध्या में सरकारी आवास और कैंप कार्यालय को छोड़ने से इनकार कर दिया है। इससे स्पष्ट होता है कि वे सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं और सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार विजिलेंस विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है। यदि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जल्द ही सरकारी आवास खाली नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर सकता है।
Published on:
17 Feb 2025 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
