scriptहे राम ! योगी जी अयोध्या में नगर निगम की जेसीबी से ज़िंदा दफ़न की जा रही हैं गौ माता | Cow is dying due to negligence of Municipal Corporation in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

हे राम ! योगी जी अयोध्या में नगर निगम की जेसीबी से ज़िंदा दफ़न की जा रही हैं गौ माता

– धर्मनगरी अयोध्या में दिनदहाड़े हो रहा है अधर्म ज़िम्मेदारों ने साधी चुप्पी
– बीमार गौमाता को नगर निगम के जेसीबी चालक ने गढ्ढे में गिराया तुरंत निकल गयी जान
– उचित देखभाल के कारण गौशाला के ज्यादातर गोवंश हैं बीमार रोजाना मर रहे हैं बेमौत

अयोध्याJan 10, 2020 / 06:06 pm

अनूप कुमार

Cow is dying due to negligence of Municipal Corporation in Ayodhya

हे राम ! योगी जी अयोध्या में नगर निगम की जेसीबी से ज़िंदा दफ़न की जा रही हैं गौ माता

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गोवंश की संरक्षा और सुरक्षा के लिए कई बड़ी योजनाएं लागू की और हर जिले में सरकारी गौशाला का निर्माण कराकर निराश्रित गोवंश को सुरक्षित रूप से रखने उनके चारे और आश्रय स्थल की व्यवस्था की | लेकिन भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में गोवंश की ऐसी दुर्दशा हो रही है जिससे सुनकर आपका कलेजा कांप उठेगा | हालांकि ऐसा पहला मामला नहीं है अयोध्या में गोवंश की दुर्दशा का मामला चर्चा में आया हो | इससे पहले भी अयोध्या के बैसिंहपुर गौशाला में गौ माता के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और उनकी दुर्दशा की खबरें चर्चा में आने के बाद कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज भी गिरी थी | लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है |
– धर्मनगरी अयोध्या में दिनदहाड़े हो रहा है अधर्म ज़िम्मेदारों ने साधी चुप्पी


ताजा मामला एक बार फिर से सामने आया है जब जिंदा गौमाता को जमीन में दफनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है | शर्मनाक बात तो यह है कि यह कार्रवाई नगर निगम की जेसीबी के द्वारा अंजाम दी जा रही थी | जब इस मामले की खबर अयोध्या के साधु-संतों को मिली तो राम जन्मभूमि मामले के एक मुख्य पक्ष कार और निर्वाणी अनी अखाड़े के महंत धर्मदास ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की भी बात कही | लेकिन सवाल यही है कि क्या योगी सरकार में गोवंश की सुरक्षा नहीं हो पा रही है | क्या इन बेजुबानों को जिंदा रहते ही ऐसे ही दफनाया जाता रहेगा | दीगर बात ये भी है की कड़ाके कि ठण्ड कि वजह से गौशाला के ज्यादातर गोवंशों कि हालत बेहद खराब है और बीमार होने के कारण वो मृतप्राय लगते हैं ,ऐसे में मृत गोवंशों के साथ साथ जीवित गोवंशों को भी दफना दिया जा रहा है |
– बीमार गौमाता को नगर निगम के जेसीबी चालक ने गढ्ढे में गिराया तुरंत निकल गयी जान


दिल दहलाने वाले एक मामले में बैसिंहपुर में एक गाय जो कि जीवित अवस्था में थी लेकिन बीमार होने के कारण चल फिर नहीं पा रही थी उसे जेसीबी चालक ने मशीन से उठाकर गड्ढे में गिरा दिया जिससे उसकी मौत हो गई मामले की खबर पाकर महंत धर्मदास और खुद महापौर ऋषिकेश उपाध्याय गौशाला पहुंचे और जब उन्होंने पूछताछ की तो जेसीबी चालक ने स्वीकार किया की गाय जीवित थी और गड्ढे में गिराए जाने के कारण उसकी मौत हो गई | जिस पर महापौर ने कर्मचारी को फटकार लगाई और मामले की जांच के आदेश दिए हैं | लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार इतनी बड़ी सरकारी मशीनरी लगाने और इतने पैसे खर्च करने के बाद भी अयोध्या जैसी पावन नगरी में गोवंशों की ऐसी दुर्दशा और उनके साथ बेरहमी क्यों हो रही है और इसके लिए आखिर कौन जिम्मेदार है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो