
राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण, वहां बाबर की इमारत नहीं बनेगी: केशव प्रसाद मौर्या
अयोध्या. राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर विवाद कायम है। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण होगा। वहां पर कोई बाबर की इमारत नहीं बनाई जाएगी। यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में है और 29 अक्टूबर से सुनवाई शुरू होनी है। सुनवाई पूरी होने तक अनुकूल परिणाम पाने की हर राम भक्त प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर का निर्माण जरूर होगा। लेकिन यह कब होगा, कितने दिनों में होगा और रिजल्ट कब तक आएगा, यह कोर्ट का विषय है।
नरेंद्र मोदी संसार में सबसे ईमानदार सरकार
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि नरेंद्र मोदी सबसे ईमानदार सरकार है। उन्होंने कहा कि पूरे देश का भरोसा नरेंद्र मोदी पर है और अविश्वास कांग्रेस पर है।
सीबीआई विषय पर सरकार की कार्रवाई देश के हित में
सीबीआई विषय पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व ने जो कार्रवाई हो रही है, वो देश के हित में है। यह भ्रष्टाचार को रोकने के लिए है। कांग्रेस झूठ की मशीन बन कर पूरे देश में घूम रही है। उनका सफाया होता जा रहा है।
कांग्रेस का प्रयास सूरज के ऊपर पत्थर मारने जैसा
वहीं उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने पर केशव मौर्या ने कहा कि राम भक्त के नाते कोई भी रामलीला के दर्शन कर सकता है। साथ ही यह बी कहा कि कांग्रेस सत्ता से बेदखल है इसलिए सत्ता में आने के लिए बेचैन है। इस बेचैनी का प्रदर्शन कांग्रेस इस तरह कर रही है जैसे सूरज के ऊपर पत्थर मारना हो।
Published on:
26 Oct 2018 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
