
श्री रामलला के भक्तों को मिलेगा सीता रसोई का प्रसाद
अयोध्या. राम मंदिर के भव्य निर्माण के साथ परिसर की प्राचीन स्मृति को भी सहेजने के लिए वस्त्र ने तैयारी शुरू कर दी है ट्रस्ट की माने तो भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के साथ सीता रसोई स्मृति को भी सहेजने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए इस बार होने वाले राम नवमी उत्सव के लिए सीता रसोई खोलने की तैयारी है। जहां पर श्री रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन प्रसाद स्वरूप दिया जाएगा।
रामनवमी के नौ दिवसीय उत्सव में भक्तों को निशुल्क भोजन कराएगी ट्रस्ट
अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या भी दिन प्रतिदिन कई गुणा बढ़ता जा रहा है। इसके कारण श्री राम लला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को रुकने के लिए ही नहीं बल्कि भोजन के लिए भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसको देखते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अस्थाई रूप से सीता रसोई शुरू करने की योजना बनाई है लेकिन यह योजना अभी सिर्फ रामनवमी मेले के नौ दिवसीय उत्सव तक ही सीमित रहेगा इसके लिए ट्रस्ट ने परिसर के निकट स्थित आनंद भवन से सटे विश्व हिंदू परिषद कार्यालय नहीं संचालित यह जाने की तैयारी जा रही है।
भगवान के जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाने की तैयारी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा के मुताबिक भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को बड़े ही भव्यता के तहत बनाए जाने की तैयारी की जा रही है फूल मालाओं से रामलला की कला को सजाया ही जाएगा भजन कीर्तन के आयोजन होंगे तो वही भव्य आरती में भी श्रद्धालु शामिल हो सके इसके लिए विचार किया जा रहा है साथ ही जानकारी दी है कि रामनवमी उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क भोजन कराया जाएगा।
Published on:
27 Mar 2022 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
