आपको बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए व्यक्ति
की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक जोखू (35) हनुमान कुंड
अयोध्या का निवासी था और शुक्रवार की देर शाम बरसात के दौरान अयोध्या के
रानी बाजार चौराहे से घर की तरफ जा रहा था, उसी समय चौराहे सटी सटी हुई भारी
भरकम दीवार भारी बरसात के चलते भरभरा कर गिर गयी। दीवार गिरने के कारण इसके
नीचे जोखू दब गया। घटना के बाद तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने जोखू को इलाज
के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दीवार गिरने से गिरे मलबे की चपेट में
आने के कारण गंभीर रूप से घायल जोखू की मौत हो गई। आपको बता दें कि जोखू
परिवार का कमाऊं सदस्य था और जोखू के जाने के बाद उसके परिवार के सामने दो
जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है।