1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका इंपैक्ट – रामनगरी में गिराई गयी जर्जर दीवार 

अयोध्या में शुक्रवार देर शाम गिरी दीवार और उस हादसे में मारे गए नागरिक की मृत्यु की खबर पत्रिका पर प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद स्थानीय प्रशाशन ने इस खबर को संज्ञान में लेते हुए जर्जर दीवार के बचे हुए हिस्से को गिरवा दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Jul 24, 2016

wall fall

wall fall

अयोध्या.
पत्रिका उत्तर प्रदेश पर प्रकाशित खबर का बड़ा असर हुआ है और राम की नगरी
अयोध्या में शुक्रवार की देर शाम गिरी दीवार और उस हादसे में मारे गए नागरिक की
मृत्यु की खबर पत्रिका पर प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद स्थानीय
प्रशाशन ने इस खबर को संज्ञान में लेते हुए जर्जर दीवार के बचे हुए हिस्से को
गिरवा दिया है।


आपको बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए व्यक्ति
की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक जोखू (35) हनुमान कुंड
अयोध्या का निवासी था और शुक्रवार की देर शाम बरसात के दौरान अयोध्या के
रानी बाजार चौराहे से घर की तरफ जा रहा था, उसी समय चौराहे सटी सटी हुई भारी
भरकम दीवार भारी बरसात के चलते भरभरा कर गिर गयी। दीवार गिरने के कारण इसके
नीचे जोखू दब गया। घटना के बाद तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने जोखू को इलाज
के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दीवार गिरने से गिरे मलबे की चपेट में
आने के कारण गंभीर रूप से घायल जोखू की मौत हो गई। आपको बता दें कि जोखू
परिवार का कमाऊं सदस्य था और जोखू के जाने के बाद उसके परिवार के सामने दो
जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है।


अभी और हैं इस तरह की इमारते और जर्जर मंदिर


धार्मिक
नगरी के रानी बाजार इलाके में अयोध्या राज परिवार के द्वारा बनवाई गई
पुरानी दीवार के ढहने और इसके नीचे दबकर एक निर्दोष की जान जाने के बाद
स्थानीय प्रशाशन ने शेष अन्य जर्जर दीवार को तो ढहा दिया है, लेकिन राम की
नगरी अयोध्या में अभी कई ऐसी पुरानी जर्जर इमारतें और मंदिर हैं जो बेहद
खस्ताहाल हैं और कभी भी एक बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं।


राम
की नगरी अयोध्या में इन दिनों सावन झूला मेला चल रहा है और बड़ी संख्या
में दूर-दराज से आए श्रद्धालु अयोध्या में मौजूद हैं। ऐसे में अयोध्या की
तमाम ऐसी इमारतें और मंदिर इन श्रद्धालुओं के लिए खतरा बन चुके हैं जो बेहद
जर्जर हालत में हैं जिनकी न ही मरम्मत हो पा रही है और न ही उचित देखरेख। लगातार हो रही बरसात ने इन जर्जर भवनों को और जर्जर बना दिया है, जिसके
कारण कभी भी ये एक बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं। निश्चित रूप से स्थानीय
प्रशाशन को इस विषय पर ध्यान देने की ज़रुरत है, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो।

ये भी पढ़ें

image